Bigg Boss 19 Eviction: सलमान खान होस्टेड फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का लोगों के बीच अच्छा खासा बज बना हुआ है। जल्द ही दर्शकों को इसका ग्रैंड फिनाले देखने को मिलने वाला है। वहीं, बीते हफ्ते ही शो में डबल एविक्शन देखने को मिला था, जिसमें स्ट्रांग माने जा रहे कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज और नीलम गिरी बाहर हो गए। दर्शक अभी तक अभिषेक का बाहर जाना समझ भी नहीं पाए थे कि अब एक और कंटेस्टेंट का शो से पत्ता कट गया है।
जी हां, ऐसा कहा जा रहा है कि इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ में लोगों को मिड वीक एविक्शन देखने को मिलेगा, जिसमें एक कंटेस्टेंट बाहर हो जाएगा और वह कौन होगा, अब उसका नाम भी सामने आ आ गया है। चलिए जानते हैं कि किस सदस्य का नाम सामने आया है।
‘बिग बॉस 19’ में होगा मिड वीक एविक्शन
दरअसल, फिल्म विंडो की रिपोर्ट के अनुसार, पहले यह कहा जा रहा था कि कुनिका सदानंद और प्रणित मोरे इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए डेंजर जोन में हैं, लेकिन फिर अपडेट आया कि मिड वीक एविक्शन में बाहर होने वाले कंटेस्टेंट्स कुनिका-प्रणित नहीं, बल्कि मृदुल तिवारी होंगे। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये फैंस के लिए काफी शॉकिंग होगा, क्योंकि मृदुल को अभी तक लोगों से बहुत प्यार मिला है।
सलमान ने दी कई बार चेतावनी
बता दें कि अभी तक होस्ट सलमान खान कई बार मृदुल तिवारी को चेतावनी दे चुके हैं कि वह शो में अपना योगदान नहीं दे रहे हैं, जिन मुद्दों पर उन्हें बोलना चाहिए वहां वह चुप बैठे रहते हैं।
शो में मौजूद हैं 10 कंटेस्टेंट
बता दें कि अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के बाहर होने के बाद शो में अब 10 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं। इसमें गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, शहबाज बदेशा, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, मालती चाहर और मृदुल तिवारी का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र से अस्पताल में मिलने पहुंचे सलमान खान और शाहरुख खान, रोते हुए नजर आए सनी देओल और अमीषा पटेल
