Bigg Boss 19: बिग बॉस में रोज नए-नए झगड़े होते हैं, लेकिन जैसे-जैसे शो फिनाले की ओर बढ़ रहा है घर के अंदर ड्रामा तेज होता जा रहा है। आने वाले एपिसोड में अभिषेक बजाज और कुनिका सदानंद के बीच तगड़ी बहस देखने को मिलने वाली है, जिसमें दोनों अपनी सीमा भी भूलते नजर आएंगे। नए एपिसोड में राशन टास्क के दौरान कुनिका और अभिषेक के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई है। चैनल ने एपिसोड का टीजर जारी किया है, जिसमें दोनों ही एक दूसरे को भला बुरा कहते नजर आ रहे हैं।

बहस तब शुरू होती है जब कुनिका, अभिषेक पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहती है, “यह लड़का डोले, शोले, ठुड पे के अलावा कुछ नहीं जानता।” अभिषेक बिना रुके जवाब देते हुए कहते हैं, “यह आपकी ईगो है जो दिख रही है बाहर। बढ़ते रहो। रसोई से बाहर निकलो।” इनकी बहस यही खत्म नहीं होती, कुनिका, अभिषेक को कहती हैं कि वो अशनूर के पीछे-पीछे बॉडीगार्ड बनकर घूमते हैं। इसके बाद अभिषेक कहते हैं, “बच्चों से भिड़ते हो आप?” जिसपर कुनिका कहती हैं, “कोई बच्चा नहीं है। 33 साल का बूढ़ा हो गया है।”

अभिषेक ने बताया आग लगाऊ दादी

इसके बाद सब हंसने लगते हैं और अभिषेक, कुनिका को आग लगाऊ दादी कहते हैं और कुनिका उन्हें बदले में बूढ़ा कहती हैं और फिर कहती हैं, “मैं चाची, ताई, नानी नहीं, गुंडी हूं… तेरे को सीधा करूंगी। नमक खाया है तूने।” इसके बाद अभिषेक कहते हैं कि नमक से नेगेटिविटी दूर होती है।”

यह भी पढ़ें: सलमान खान को कंज्यूमर कोर्ट ने भेजा समन, भ्रामक पान मसाला विज्ञापन को लेकर कानूनी पचड़े में फंसे अभिनेता

कुनिका ने दिया श्राप

बात तब बिगड़ जाती है जब कुनिका गुस्से से कहती है, “तुमने मुझे ‘तू’ कहा? बहुत अच्छी सभ्यता है तुम्हारी। श्राप है मेरा तुझपे, तेरी मां को कोई तू बोलेगा और तू सुनेगा।”

यह भी पढ़ें: Bigg Bos 19: अशनूर-अभिषेक की बढ़ती नजदीकियों को रोमांटिक एंगल देने पर भड़के ‘भाई रोहन मेहरा’, प्रोमो पर फूटा गुस्सा

इसी एपिसोड में अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच एक और तीखी बहस देखने को मिलेगी, जहां राशन टास्क के दौरान तनाव बढ़ जाता है। अमाल, तान्या को बेईमान और खराब इंसान बताते हैं।