सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। कंटेस्टेंट्स भी फिनाले में जगह बनाने के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं। बीबी हाउस में इन दिनों दोस्ती का रिश्ता भी दुश्मनी में बदलता नजर आ रहा है। वहीं, कुछ पुरानी दुश्मनी सदस्यों के बीच और ज्यादा बढ़ गई है। कलर्स टीवी के इस चर्चित रियलिटी शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें दो पॉपुलर कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा देखने को मिला। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर शो में अपने गेम प्लान को लेकर चर्चा में रहती हैं। हालिया प्रोमो में देखने को मिला कि उन्होंने फरहाना भट्ट को लात मार दी। सोशल मीडिया पर यह प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग फरहाना-मालती के बर्ताव पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ज्यादातर लोगों ने इस झगड़े पर हैरानी भी जताई है।
प्रोमो में देखने को मिला कि फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच बहस एक छोटी बात पर शुरू होती है, लेकिन देखते ही देखते झगड़ा गंभीर हो जाता है। फरहाना ने मालती को बताया कि उन्होंने इस्तेमाल किए गए टिशू टेबल पर ही छोड़ दिए। इसके बाद जब मालती टेबल की सफाई करने पहुंचती हैं, तो फरहाना ने अपने पैर टेबल रख देती हैं। यह देखकर मालती अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाती हैं और उन्होंने जवाब देते हुए मालती के पैर पर लात मारते हुए टेबल को एक तरफ कर दिया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Voting Trend: वोटिंग के मामले में कौन चल रहा सबसे आगे, जानें फिनाले से पहले किसे है खतरा?
इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है। फरहाना ने कहा, अगर तुम इस तरह से लात मारने वाली हो, तो मैं तुम्हें घर से बाहर निकाल दूंगी। मालती ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, जो लोग सड़क पर रहते हैं, वो भी अच्छे होते हैं। तुम पता नहीं यहां क्या कर रही हो। मैं टेबल की सफाई कर रही थी, और तुमने टेबल पर पैर रख लिए। फरहाना ने सवाल खड़ा किया कि तू तो उन लोगों से भी गई गुजरी हो। शो के बारे में बता दें कि गौरव खन्ना टिकट टू फिनाले जीत कर पहले फाइनलिस्ट और इस सीजन के आखिरी कैप्टन बन गए हैं।
