Bigg Boss 19: एक बार फिर मालती ने कुछ ऐसा बोल दिया है, जिससे दर्शकों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि जिनकी बातें अमाल मलिक घर में किया करते थे वो कोई और नहीं, बल्कि मालती चाहर ही हैं।

बिग बॉस‘ नए एपिसोड में मीडिया ने कंटेस्टेंट से कड़े सवाल पूछे। कुछ ने बेबाकी के साथ अपनी बात रखी, तो कुछ ने अपनी बात को जरूरत से ज्यादा समझा दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के अलावा, इस एपिसोड में मालती चाहर और अमाल मलिक के बीच एक दिलचस्प बातचीत भी देखने को मिली।

मालती, जिन्होंने बिग बॉस से पहले अमाल मलिक को जानने के बारे में खुलकर बात की थी। उनका कहना था कि वो अमाल को जानती हैं और दोनों एक दूसरे से मिल चुके हैं। अब मालती ने कुछ ऐसा कहा जिससे अमाल अनकंफर्टेबल हो गए। बेडरूम एरिया में अमाल ने मालती से कहा कि उन्होंने अपना सामान मालती के पास वाले बिस्तर पर रखा है। मालती ने उन्हें जवाब दिया कि उन्हें उनके सामान से कोई समस्या नहीं है, लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं है कि वह उनके सामान को छूएं। अपने बचाव में अमाल ने कहा कि वो कन्फ्यूज हो जाते हैं और मालती कहती हैं कि उन्होंने अमाल से ज्यादा कन्फ्यूज इंसान नहीं देखा।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Winner Name: ये कंटेस्टेंट होगा ‘बिग बॉस 19’ का विनर? सोशल मीडिया पर है इस नाम की चर्चा

वो कहती हैं, “तुझे पता है तेरा पहला मैसेज क्या था मुझे?” इसके बाद अमाल उनसे कहते हैं कि वो यहां पर ये बात ना करें। मगर माालती नहीं रुकती और कहती हैं, “हे गॉर्जियस और उसके बाद जो तूने मेरी बुराई की है, यहां पर।” अमाल तुरंत कहते हैं कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था, जिसके बाद मालती हंसने लगती हैं और उसने पूछती हैं, “ओह, तो तुमने मुझे कभी खूबसूरत नहीं कहा?” इस पर अमाल उन्हें झूठी बोलते हैं।

यह भी पढ़ें: धर्मेंद्र की अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार पहुंचे सनी, बॉबी देओल, VIP घाट पर भावुक दिखा परिवार

वो कहते हैं, “कितना झूठ बोलती है, बेवजह।” मालती फिर से हंस पड़ती हैं और उनसे कहती हैं कि अगर वह झूठ बोलते रहे तो वह उन्हें पीटेगी। वो कहती हैं, “बाहर तारीफ और यहां बेज्जती पर बेज्जती।” अमाल ने उसके दावों को बेबुनियाद बताया। बाद में, अमाल ने मालती के साथ अपनी निराशा व्यक्त की और कहा कि उन्हें मालती का शो में एक बाहरी मामला लाना पसंद नहीं आया।