टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस कंटेस्टेंट के बीच होने वाले झगड़े को लेकर अक्सर चर्चा में रहता है। सलमान खान के शो के इतिहास में ऐसे-ऐसे विवाद देखने को मिले हैं, जिन्हें सुलझाने के लिए खुद होस्ट सलमान को बीच में आना पड़ा था। वीकेंड का वार में भाईजान बीबी हाउस के सदस्यों को समझाने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन फिर भी इस शो के कंटेस्टेंट्स के झगड़े बंद नहीं हो पाते हैं। बिग बॉस 19 फिनाले के धीरे-धीरे बेहद करीब पहुंच रहा है। इस बीच दो पॉपुलर कंटेस्टेंट का झगड़ा चर्चा में आ गया है।
टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने इस सीजन में सबसे पहले बिग बॉस हाउस में कदम रखा था। शो के शुरुआत से ही एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं। तान्या मित्तल ने उनके वजन पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर होस्ट सलमान ने भी तान्या को फटकार लगाई थी। बिग बॉस 19 का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि अशनूर का झगड़ा मालती चाहर के साथ हो गया है। सवाल खड़ा होता है कि दोनों के बीच की बातचीत ने झगड़े का रूप कैसे ले लिया?
कलर्स टीवी के चर्चित रियलिटी शो के हालिया प्रोमो में देखने को मिला कि अशनूर कौर और मालती चाहर के झगड़े से घर के बीच हंगामा होने वाला है। दरअसल, गौरव खन्ना ने मालती से एक सवाल किया और उसके बाद अशनूर-मालती की बहस शुरू हो गई। एक्ट्रेस अशनूर ने मालती को डबल फेस का टैग दे दिया, तो मालती ने अशनूर के गेम पर सवाल खड़े किए। प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया कि ‘बिग बॉस के घर में शुरू हुआ एक नया हंगामा। क्या मालती और अशनूर का झगड़ा घरवालों के लिए बन जाएगा एक नया मुद्दा।’
यह भी पढ़ें: समय रैना को करना होगा दिव्यांग लोगों के लिए कॉमेडी शो, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
अशनूर ने कहा, जो लोग अपने झगड़े के बीच में दूसरों का नाम लेते हैं, वो कमजोर होते हैं। मालती ने पलटवार करते हुए कहा, तू अपना बचाव नहीं कर पाएगी। इसके बाद दोनों की बातचीत झगड़े में बदल गई। इसके बाद धीरे-धीरे बीबी हाउस के सदस्य भी दोनों की बहस का हिस्सा बनते नजर आए। फिलहाल यह देखना दिलचस्प होगा कि आज के एपिसोड में क्या कुछ खास देखने को मिलता है।
