Bigg Boss 19 Updates: ‘बिग बॉस 19’ में इस वक्त फरहाना भट्ट कैप्टन हैं और उनकी कैप्टेंसी में उन्हें काफी टार्गेट किया जा रहा है। मगर वो हार नहीं मान रही हैं। शो के प्रोमो में दिखाया गया कि अभिषेक दिन में सो रहे हैं और फरहाना उनके मुंह पर पानी फेंक देती हैं। इसके बाद अशनूर उन्हें टोकती हैं और फिर तीनों में जमकर बहस होती है।
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में अब वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है। जहां एक तरफ अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल के बिग बॉस में शामिल होने की खबरें हैं वहीं दूसरी तरफ रजत दलाल को लेकर भी खबरें आ रही हैं कि वो बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ले सकते हैं।
‘बिग बॉस’ के बेडरूम में सांप दिखने की खबर आई तो हड़कंप मच गया। बिग बॉस से जुड़ी अंदर की खबर शेयर करने वाले ट्विटर अकाउंट Bigg Boss Taza Khabar ने बताया कि बिग बॉस के बेडरूम एरिया में सांप दिखा और सबसे पहले गौरव खन्ना की नजर उस सांप पर गई।
बताया जा रहा है कि बिग बॉस के देसी कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी ने सांप को एक बोतल में बंद कर दिया। इससे पहले भी बिग बॉस के घर में सांप दिख चुका है।
इस घटना के बाद से बिग बॉस की तरफ से कोई सफाई नहीं आयी है। कमेंट मेंलोग सवाल उठा रहे हैं कि ये वाला सीन ऑन एयर क्यों नहीं किया गया?
नॉमिनेशन्स की बात करें तो बिग बॉस के घर में इस हफ्ते 8 खिलाड़ी नॉमिनेट हुए हैं।
'वो मेरे भाई जैसा था', 'कांतारा' की शूटिंग के दौरान हुई तीन आर्टिस्ट की मौत, ऋषभ शेट्टी ने बताया कैसा हो गया था हाल
LIVE: फरहाना ने अभिषेक बजाज के मुंह पर फेंका पानी
अभिषेक ने बिग बॉस के घर का अहम नियम तोड़ा। जो दिन में नहीं सोने का है, जिसके बाद घर की कैप्टन फरहाना पानी का गिलास लेकर आईं और उनके मुंह पर पानी फेंक दिया। देखिए प्रोमो।
Hurun India Rich List 2025: दुनिया के सबसे अमीर एक्टर बने शाहरुख खान, सालों से फिल्मों से दूर रही इस एक्ट्रेस ने भी मारी बाजी
'सदस्यता यूं ही नहीं मिल जाती', भाजपा में लौटे पवन सिंह तो नेहा सिंह राठौर ने शेयर की अंजलि राघव संग विवादित तस्वीर
मुंबई में दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, तनिषा मुखर्जी और अयान मुखर्जी संग दिया पोज़
एक की मौत पर गिरफ्तार हुए थे अल्लू अर्जुन, 41 की मौत पर विजय का नहीं है FIR में नाम, आखिर क्यों?
Bigg Boss 19 LIVE Updates: अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ की होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
इंडिया फोरम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा को बिग बॉस 19 के लिए अप्रोच किया गया। अभिषेक और आकांक्षा की शादी 2017 में हुई थी और साल 2019 में ये शादी खत्म हो गई थी। उन्होंने लगभग 8 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।
Bigg Boss 19 LIVE Updates: वाइल्ड कार्ड एंट्री लेंगे रजत दलाल
आज तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 19 में रजत दलाल की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है।
Bigg Boss 19 LIVE Updates
जो 8 सदस्य इस वीक नॉमिनेट हुए हैं, उसमें अशनूर कौर, तान्या मित्तल, नेहल, अमल मलिक, कुनिका, नीलम, जीशान और प्रणित का नाम शामिल था।
