Bigg Boss 19 Latest Updates: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ का आगाज हो चुका है। इसकी शुरुआत 24 अगस्त, 2024 को हुई थी। शो की शुरुआत होते ही पहले दिन ही घर का माहौल गरम हो चुका है। वहीं, इसी गरमा-गर्मी के बीच इस हफ्ते मिड-वीड एविक्शन हुआ। जी हां आपने सही पढ़ा। ‘बिग बॉस 19’ से पहले सदस्य को घर से बाहर कर दिया गया है। इतना ही नहीं, 7 सदस्यों पर नॉमिनेशन की गाज भी गिरी है। लेकिन, इस एलिमिनेशन में थोड़ा ट्विस्ट है। ऐसे में आइए बताते हैं किस कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया गया है और ट्विस्ट क्या है?

दरअसल, बीबी तक की ओर से ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट अपडेट को लेकर जानकारी शेयर की गई है, जिसमें बताया गया है कि पहला एलिमिनेट कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि शो की विलेन का टैग पा चुकीं फरहाना भट्ट हैं। लेकिन, एविक्शन यहां खत्म नहीं हुआ है। इसमें बड़ा ट्विस्ट है। फरहाना को केवल घर से बाहर किया गया है ना कि शो से उनका एविक्शन हुआ है। शो का बड़ा ट्विस्ट ये है कि इसमें फरहाना को सीक्रेट रूम में भेजा गया है। जहां से वह वहां से घरवालों की हर चाल को देख पाएंगी।

सीक्रेट रूम का फायदा ये है कि फरहाना सही मौके पर धमाकेदार वापसी करेंगी और सबकी गेम देख पाएंगी। इससे उनकी गेम और भी मजबूत होगी, जिसके बाद घरवालों के लिए घर में बड़ा चैलेंज खड़ा होगा।

ये हैं ‘बिग बॉस 19’ के 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट

इसके अलावा अगर ‘बिग बॉस 19’ के 7 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स की बात की जाए तो इस हफ्ते 7 सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है। इसमें अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया जानोसेक और प्रणीत मोरे जैसे कंटेस्टेंट्स शामिल हैं। शुरुआती दौर में इतने नाम नॉमिनेशन में आना शो के लिए बड़ी टेंशन हैं। ऐसे में देखना होगा कि पहले वीकेंड का वार एपिसोड में इसमें से कौन सा सदस्य घर के बाहर जाता है।

यह भी पढ़ें; ‘न सच्चा प्यार हुआ न कुछ अधूरा रहा’, Bigg Boss 19 के ग्रैंड प्रीमियर पर सलमान खान ने पहली बार खोले राज, बोले- मुझे नहीं पता…