Bigg Boss 19: सेलिब्रिटी टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ (Bigg Boss 19) काफी चर्चा में बना हुआ है। एक हफ्ते बाद घर में वो माहौल देखने के लिए मिल रहा है, जो आपने हर सीजन में कभी ना कभी देखे हैं। एक हफ्ते बाद ही कंटेस्टेंट आपस में भिड़ गए हैं। वहीं, भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी के एक बार फिर से आंसू छलक गए हैं। पहले वीकेंड का वार में उन्हें फॉलोअर्स का टैग मिला, जहां पर उन्हें रोते देखा गया। इसके बाद अब उनकी फरहाना के साथ तीखी बहस होते हुए देखने के लिए मिली। इतना ही नहीं, फिर फरहाना और बसीर अली के बीच मामला काफी गरमा गया।
दरअसल, ‘JioHotstar Reality’ के इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘बिग बॉस 19’ का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें घरवालों के बीच तीखी बहस के साथ ही गरमा-गर्मी देखने के लिए मिल रही है। मामला इतना गरमा गया कि वीडियो में लगा जैसे आपसे में हाथापाई भी हो सकती है। हालांकि, तब तक प्रोमो खत्म हो गया।
‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट प्रोमो में देखने के लिए मिल रहा है कि भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी वार्ड रोब एरिया की तरफ बैठी होती हैं। वहीं, वह फरहाना भट्ट से बात करती हैं और आराम से कहती हैं, ‘सब लोग अपना मुद्दा रख सकते हैं मैं नहीं रख सकती?’ इस पर फरहाना गुस्से में उनकी ओर आगे बढ़ते हुए कहती हैं, ‘यार बोलने को बोला है बकवास करने के लिए नहीं बोला।’ उनकी बात सुनकर नीलम को भी गुस्सा आ जाता है और वह उनके पास जाकर कहती हैं, ‘आवाज नीचे करके बात कर।’ फिर फरहाना उन्हें इतनी बात पर कुनिका संदानंद की चमची बोल देती हैं। वहीं, नीलम चीख-चीखकर कहती हैं, ‘तू है तू है।’ बाद में तान्या मित्तल भोजपुरी क्वीन को संभालते हुए नजर आती हैं। वह रोते बिलखते हुए नजर आती हैं और उनसे कहती दिखती हैं, ‘मैं इतनी भी बुरी नहीं हूं यार।’
फरहाना भट्ट और बसीर अली में हुई तीखी बहस
मामला यहीं पर ठंडा नहीं हुआ। इसके बाद फरहाना भट्ट और बसीर अली में तीखी बहस देखने के लिए मिलती है। इस दौरान पहले बसीर, फरहाना का बिस्तर फेंकते हुए दिखते हैं और उनके ब्लैंकिट पूल में डाल देते हैं। इस पर मॉडल गुस्से से आगबबूला हो जाती हैं और वह भी उनके ऊपर सामने फेंकने लगती हैं। बसीर उन्हें बार-बार मना करते हैं लेकिन वो नहीं मानती हैं। इस बीच दोनों के सब्र का बांध टूटा नजर आता है। मामला इतना गरम दिखाई देता है कि जैसे वह आपस में हाथापाई कर लेंगे। हालांकि, कभी प्रोमो खत्म हो जाता है। ऐसे में इस नए प्रोमो ने दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड के लिए उत्साहित कर दिया है। देखना होगा कि आने वाले एपिसोड में और क्या कुछ देखने के लिए मिलता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: ‘बिग बॉस 19’ के घर में मचा बवाल, कुनिका सदानंद को कैप्टेंसी के पद से हटाया