Bigg Boss 19 Latest Episode Updates: सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ का आगाज हो चुका है। 24 अगस्त, 2025 को इसका ग्रैंड प्रीमियर था। इस दौरान घर में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री की। शो शुरू हुआ तो कंटेस्टेंट्स के बीच काफी जोश था। लेकिन, जैसे-जैसे दिन बीत रहे है और शो आगे बढ़ रहा है। घर में सदस्यों के बीच माहौल गरम होने लगा है। कभी घर के काम तो कभी खाना तो कभी नॉमिनेशन को लेकर आपस में बहस होनी शुरू हो चुकी है। ऐसे में ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में माहौल गरमा-गर्मी के साथ ही इमोशनल होते हुए भी नजर आया। नेहल चुडासमा भूख से तड़पती दिखीं तो वहीं आवेज दरबार नॉमिनेशन टास्क के बाद रोते हुए नजर आए।
दरअसल, ‘बिग बॉस 19’ में इन दिनों खाने को लेकर बवाल हो रखा है। कभी किसी के ज्यादा खा लेने से तो कभी किसी के लिए खाना ही ना बचने पर माहौल गरम है। वहीं, हालिया एपिसोड में नेहल चुडासमा खाना ना मिलने की वजह से रोते हुए नजर आईं। वह बिग बॉस से मदद की गुहार लगाते हुए नजर आईं। नेहल के लिए चिकन नहीं बचा था। ये देखकर वो अपना गुस्सा रोक नहीं पाईं। उनका कहना था कि उन्होंने सबके लिए चिकन करी बनाई थी लेकिन उनके नहाकर, तैयार होकर आने तक सबने सारा खाना खा लिया। नेहल के लिए चिकन के पीस तक नहीं बचे। वह अभिषेक बजाज समेत बाकी कंटेस्टेंट्स पर गुस्सा जाहिर करते हुए दिखीं।
नेहल कहती हैं कि उनको एलर्जी है इस वजह से पनीर और चावल नहीं खाती हैं। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा, ‘क्या मैं भूखी रहूं? अब मैं फिर से खाना नहीं बनाऊंगी। आप लोग अंडे या पनीर पर सर्वाइव करो। मैं बेसिक खाना मांग रही हूं।’ इसके बाद नेहल बाथरूम की ओर जाकर सिसक कर रोने लगती हैं। उनका इमोशनल ब्रेक डाउन देखकर घरवाले उन्हें मनाने की कोशिश करते हैं। बसीर और अभिषेक उनको चिकन खाने के लिए देते हैं। इसके साथ ही मृदुल को लगता है कि नेहल ने खाने के लिए इतना ड्रामा किया, जिसकी जरूरत नहीं थी। वहीं, आने वाले एपिसोड में भी खाने को लेकर एक बार फिर से बहस देखने के लिए मिलने वाली है। गौरव खन्ना पर घरवाले एक्स्ट्रा दाल खाने की वजह से गुस्सा निकालते दिखेंगे।
नॉमिनेशन टास्क के बाद फूट-फूटकर रोए आवेज दरबार
इतना ही नहीं, नॉमिनेशन टास्क के दौरान आवेज दरबार को फूट-फूटकर रोते हुए देखा गया। दरअसल, बात ये हुई कि जब नॉमिनेट करने की प्रक्रिया शुरू हुई तो आवेज ने गौरव खन्ना को नॉमिनेट कर दिया। वह कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि उनके पास कोई ड्यूटी नहीं है इसलिए मैं गौरव भाई को नॉमिनेट करता हूं।’ इस पर बाद में गौरव उनसे आर्ग्यू करते दिखते हैं और कहते हैं, ‘तुमको लगता है कि मेरे से ज्यादा नतालिया का गेम दिखता है? क्या नतालिया का इनवॉल्वमेंट मेरे से ज्यादा है? वो भी इसलिए कि तुझे मेरी ड्यूटी समझ नहीं आई। बस इतना बता दे।’
वहीं, आवेज उनको कहते हैं, ‘मुझे एक चीज पसंद नहीं आती वो ये है कि अगर कोई ऐसे स्लाई खेलने की कोशिश करता है ना…’ गौरव कहते हैं, ‘स्लाई? इस पर आवेज फिर से कहते हैं, ‘आप नहीं हो।’ गौरव फिर उनसे आर्ग्यू करते हैं, ‘आप अंदर जाकर ये प्रूव करते हैं कि आपकी नजर में मैं स्लाई खेल रहा हूं।’ फिर वो नगमा के साथ बैठे होते हैं और मायूस होते हैं। तभी अमाल मलिक उनसे पूछते हैं, ‘क्या हुआ?’ तो नगमा कहती हैं, ‘ये अभी थोड़ा उदास है।’ इसके बाद आवेज रोते हुए नजर आते हैं। माहौल काफी गमगीन हो जाता है।