सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 की चर्चा खूब हो रही है। भाईजान शो में बतौर होस्ट वीकेंड का वार एपिसोड में नजर आते हैं और बिग बॉस लवर्स को शनिवार-रविवार का बेसब्री से इंतजार रहता है। टीवी के इस विवादित रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से किसी ना किसी बात पर झगड़ा करते रहते हैं। ज्यादातर बार ऐसा होता है कि बातों ही बातों में झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि बिग बॉस के नियमों का उल्लंघन भी घरवाले कर बैठते हैं।
बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसमें दिखाया गया है कि फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना के बीच बातचीत हो रही है। यह भी कहा जा सकता है कि दोनों के बीच बहस हो रही होती है। दरअसल, फरहाना भट्ट गौरव से किचन ड्यूटी ना करने को लेकर बात कर रही होती है। दोनों के बीच की बातचीत धीरे-धीरे जुबानी जंग का रूप लेती नजर आई। फिलहाल एपिसोड में इस घटना को देखना दिलचस्प साबित होगा। फिर भी जानते हैं कि दोनों के बीच किस बात पर सबसे पहले चर्चा शुरू हुई।
फरहाना भट्ट ने गौरव से कहा, आपको तो खाना बनाना आता है। गौरव ने जवाब देते हुए कहा, ‘मुझे इंडियन खाना बनाना नहीं आता है। मैं पैर में चोट लगने के बाद भी इतना कर रहा हूं काफी है। वरना मैं इतना भी नहीं बनाऊंगा और फिर मुझसे कोई कुछ करवा भी नहीं सकता है। बाकी लोग मना कर देते हैं कि हम ड्यूटी बाद में करेंगे, लेकिन मैं ऐसा नहीं करता हूं, क्योंकि मैं लंच बनाता हूं।’
यह भी पढ़ें: भूतिया नहीं, डर का असली एहसास! OTT पर हुई 8 एपिसोड वाली वेब सीरीज की एंट्री
एक्ट्रेस फरहाना ने गौरव की बात पर निशाना साधते हुए कहा, आप उस चीज को हमारे सिर पर मत रखिए कि दूसरे क्या करते हैं या क्या नहीं। गौरव भी पलटवार करते हुए कह देते हैं कि ‘मैं, तो आपके सिर पर रख देता हूं, वो तुम्हारी मर्जी है कि तुम इस बात को अपने ऊपर लागू करों या नहीं। तुम मुझे नहीं, बोल सकती हो, क्योंकि तुम इस तरह की किसी पावर में नहीं हो।’ दोनों के बीच की जंग आने वाले दिनों में बड़े झगड़े का रूप लेती है या नहीं। यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।
