Bigg Boss 19 House Photos: सलमान खान होस्टेड विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को लेकर पिछले काफी समय से जबरदस्त बज बना हुआ है। कभी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट चर्चा में रही हैं, तो कभी शो की थीम और अब घर (Bigg Boss House) का लुक सुर्खियों में है। दरअसल, 18 सीजन हिट होने के बाद अब एक दिन बाद नया सीजन शुरू होने के लिए तैयार है। इस बार इस खास गेम में काफी कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। वहीं, अब इसी बीच मेकर्स ने ‘बिग बॉस’ हाउस की पहली झलक भी लोगों को दिखा दी है।

हर बार की तरह इस सीजन के घर को भी फेमस डायरेक्टर ओमंग कुमार और उनकी वाइफ वनिता ओमंग कुमार ने मिलकर तैयार किया है। खास बात यह है कि ‘बिग बॉस 19’ के सेट को ‘डेमोक्रेसी’ यानी लोकतंत्र की थीम पर तैयार किया गया है। हालांकि, बहुत सी जगहों पर ‘बिग बॉस’ का घर दर्शकों को उतना प्रभावित नहीं कर पाया है, जितना हर साल करता है, क्योंकि इस बार इसे काफी सिंपल रखा गया है। चलिए 6 तस्वीरों में आपको पूरे घर का टूर करवाते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में क्यों नहीं दिखती भारती सिंह? बताई शो छोड़ने की असली वजह

केबिन इन द वुड्स थीम

क्रिएटिव टीम के मुताबिक इस बार घर को ‘केबिन इन द वुड्स’ यानी जंगल में बने लकड़ी के घर की तरह डिजाइन किया गया है। क्रिएटिव हेड रोहन मंछंदा ने कहा कि घर में जानवरों के कई सिम्बॉल लगाए गए हैं, ताकि ऐसा लगे जैसे वे यहां फंसे हैं। ठीक वैसे ही जैसे कंटेस्टेंट्स शो के अंदर फंसे रहते हैं। इसके साथ ही इस बार ‘असेंबली रूम’ भी बनाया गया है, जहां सभी बड़े फैसले लिए जाएंगे।

(Photo: JioHotstar Team)

गार्डन एरिया और लिविंग रूम

गार्डन एरिया इस बार बड़ा तो है, लेकिन वहां पर काफी कुछ बिखरा हुआ नजर आता है। चारों तरफ अलग-अलग फर्नीचर रखे गए हैं, जिससे जगह क्लटर लगती है। जिम एरिया भी पिछले सीजन की तुलना में छोटा है। वहीं, लिविंग रूम में एनिमल मोटिफ्स की भरमार है। बड़े-बड़े एनिमल स्कल्प्चर, किचन के ऊपर तोते और कन्फेशन रूम के दरवाजे के ऊपर बैल का सिर लगा हुआ है।

(Photo: JioHotstar Team)

किचन और बेडरूम

किचन इस बार छोटा और लिविंग एरिया से जुड़ा हुआ लगता है। वहीं बेडरूम को लेकर राहत की बात है कि यह आरामदायक और विंटेज टच वाला नजर आता है। इस बार घर में सिंगल बेड नहीं है, बल्कि सिर्फ डबल बेड और एक ट्रिपल बेड दिया गया है।

(Photo: JioHotstar Team)

असेंबली रूम और बाथरूम

असेंबली रूम इस सीजन का सबसे खास हिस्सा है, जहां कंटेस्टेंट्स सारे बड़े फैसले लेंगे। हालांकि, बिग बॉस की भूमिका यहां भी बनी रहेगी, लेकिन कंटेस्टेंट्स को ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे। बाथरूम एरिया लगभग पिछले सीज़न जैसा ही है, बस कलर पैलेट और वॉलपेपर बदले गए हैं।

(Photo: JioHotstar Team)

जेल नहीं लेकिन सीक्रेट डोर जरूर

सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार घर में कोई जेल नहीं है। हालांकि, कंटेस्टेंट्स को सजा देने के दूसरे तरीके अपनाए जाएंगे। इतना ही नहीं, इस बार घर में 8-10 सीक्रेट डोर भी बनाए गए हैं, जिनका इस्तेमाल शो के आगे बढ़ने के साथ होगा।

(Photo: JioHotstar Team)

यह भी पढ़ें: Hartalika Teej 2025: ‘मोरा माँग के सेनुरवा’- हरतालिका तीज से पहले वायरल हुआ अनु दुबे का भोजपुरी गीत

बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त को ऑनएयर हो रहा है। दर्शक पहले इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देख सकेंगे और उसके बाद यह कलर्स पर आएगा।

(Photo: JioHotstar Team)