टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है। होस्ट सलमान खान आज शो के विनर के नाम की अनाउंसमेंट कर देंगे। इस बीच सीजन 19 को टॉप 4 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं। गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक का नाम फाइनलिस्ट की लिस्ट में शामिल है। इस बीच फैंस को एक बड़ा झटका मिला है।
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था। फाइनली अब इस फिनाले एपिसोड का प्रसारण शुरू हो चुका है। इस सीजन के विनर को लेकर काफी ज्यादा चर्चा चल रही है, लेकिन इस बीच एक कंटेस्टेंट के बाहर होने की अनाउंसमेंट हो चुकी है।
मशहूर सिंगर अमाल मलिक के गेम को इस सीजन में काफी पसंद किया गया। बीबी हाउस में उनके झगड़े भी काफी ज्यादा देखने को मिले। ग्रैंड फिनाले का एपिसोड शुरू होने के थोड़े समय बाद ही अमाल शो से बाहर हो चुके हैं। टॉप 5 की रेस से उनका नाम हट गया। बिग बॉस 19 के फैंस पेज पर उनके विनर बनने का दावा किया जा रहा था। हालांकि, अब यह सपना टूट चुका है।
अमाल मलिक की बिग बॉस 19 की जर्नी
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले तक अमाल मलिक का सफर काफी यादगार रहा। वीकेंड का वार पर अमाल मलिक को कई बार सलमान खान से डांट भी खानी पड़ी, लेकिन उनके प्रशंसकों ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया। अमाल समेत उनके फैंस के लिए भी यह थोड़ा हैरानी भरा रहा कि ग्रैंड फिनाले शुरू होते ही उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। अमाल मलिक के पिता को भी वीकेंड का वार एपिसोड में बुलाया गया, ताकि वह उन्हें समझा पाएं। अमाल के झगड़े अक्सर चर्चा में रहे हैं, लेकिन उन्हें दर्शकों के प्यार की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। अमाल मलिक के बारे में बता दें कि वह अपने गानों के अलावा, पर्सनल लाइफ के विवदों को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। बीबी हाउस में मालती चाहर के साथ उनका नाम जोड़कर देखा गया, लेकिन मालती ने बाहर आकर खुद इस बारे में सफाई दी कि उनका कोई रिश्ता अमाल के साथ नहीं रहा।
