Bigg Boss 19 Grand Finale: कलर्स टीवी के हिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर यानी आज रात को होगा। होस्ट सलमान खान के शो को आज विनर मिल जाएगा। बीबी हाउस के अंदर शो से ज्यादा दिन गुजारने के बाद टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट में गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल शामिल हैं।

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले मनोरंजन के लिहाज से भी थोड़ा स्पेशल होता है। सलमान खान के साथ स्टेज पर कई बॉलीवुड सेलेब्स अपने प्रोजेक्ट का प्रमोशन करने पहुंचते हैं। वहीं, सीजन 19 के कुछ बाहर हो चुके कंटेस्टेंट समेत उनके परिवार के सदस्य मौजूद होंगे। आइए फिनाले से पहले आपके साथ रियलिटी शो की गेस्ट लिस्ट शेयर करते हैं।

फिनाले की रात होगी कई धमाकेदार परफॉर्मेंस

कलर्स टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले के दौरान कई परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी। अभिषेक और अशनूर कौर की रोमांटिक परफॉर्मेंस से लेकर शहबाज और अमाल का मस्ती भरा डांस देखने को मिलेगा। दरअसल, इस सीजन में भी हमेशा की तरह फाइनलिस्ट कुछ स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देंगे। इसके अलावा, कई इमोशनल पल देखने को मिलेगे, क्योंकि एक-एक करके टॉप 5 में से कंटेस्टेंट शो से बाहर होते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: स्मृति मंधाना के खुलासे पर पलाश मुच्छल का रिएक्शन, कहा- इस रिश्ते से मैं पीछे हटता हूं

फिनाले की गेस्ट लिस्ट की बात करें, तो कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का प्रमोशन करने सलमान खान के साथ बिग बॉस 19 के मंच पर नजर आएंगे। इसके अलावा, करण कुंद्रा, सनी लियोनी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह का नाम भी गेस्ट लिस्ट में शामिल है।

बिग बॉस 19 के टॉप 2 कंटेस्टेंट का नाम सामने आने के बाद एक लाइव वोटिंग सेगमेंट देखने मिलेगा, जो सामान्य तौर पर 10 से 15 मिनट का होता है। इस राउंड में मिली वोटिंग हर सीजन के विनर के नाम का फैसला लेने में महत्वपूर्ण साबित होती है।

ग्रैंड फिनाले को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर भी देख पाएंगे। अगर आप वोट करना चाहते हैं, तो इस ऐप को डाउनलोड करके रजिस्टर कर लें। आपको अपना नाम और जरूरी डिटेल्स भरने के बाद वोटिंग का ऑप्शन मिल जाएगा।