बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है। इस रियलिटी शो की ट्रॉफी के लिए 100 दिन तक कंटेस्टेंट ने मेहनत की। फाइनली अब वह दिन आ चुका है, जब इस सीजन को विनर मिल जाएगा। फिनाले एपिसोड की शुरुआत में बिग बॉस ने टॉप 5 फाइनलिस्ट को घर के अपने पसंदीदा कोने का चुनाव करने का मौका दिया। दर्शक बेसब्री से विनर का नाम जानना चाहते हैं, लेकिन इससे पहले टॉप 3 की रेस से एक मशहूर कंटेस्टेंट का पत्ता कट चुका है। आइए जानते हैं कि आखिर यह कौन हैं?
सलमान खान बीते कई सीजन से लगातार बिग बॉस को होस्ट करते आ रहे हैं। इस रियलिटी शो की खास बात है कि इसमें नजर आने वाले कंटेस्टेंट को इंडस्ट्री में काम के अनेक मौके मिलते हैं। साथ ही, दर्शकों के बीच पॉपुलैरिटी भी हासिल होती है। खैर, बात ग्रैंड फिनाले के बड़े अपडेट के बारे में कर रहे हैं।
तान्या मित्तल हुई बिग बॉस 19 से बाहर
तान्या मित्तल शो से बाहर हो चुकी हैं। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने एक टास्क के दौरान तान्या के एलिमिनेशन की घोषणा की। सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के टॉप 3 की रेस से तान्या मित्तल बाहर हो चुकी हैं। बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में उन्होंने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। तान्या को इस सीजन के विनर के तौर पर उनके फैंस देख रहे थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। तान्या ने बीबी हाउस के अंदर अपने बयान और झगड़ों से खूब सुर्खियां बटोरी। अशनूर कौर पर टिप्पणी करने के लिए उन्हें डांट भी सुननी पड़ी। इसके अलावा, सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में तान्या को समझाया भी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Finale LIVE Updates: सभी फाइनलिस्ट ने स्टेज पर किया धमाल, कुछ ही देर में होगा विनर का ऐलान
बीबी हाउस के अंदर से तान्या मित्तल की हर बात वायरल हुई। फैमिली वीक में तान्या मित्तल के भाई ने उनके घर में लिफ्ट होने के दावे पर भी सफाई दी थी। उनका कहना था कि उनके यहां सभी के घर में किचन में जाने के लिए लिफ्ट लगी हुई है। सोशल मीडिया पर तान्या मित्तल के दावों पर भी खूब टिप्पणी हुई। ग्रैंड फिनाले में उन्होंने सलमान के साथ कई मजाक भी किए। तान्या की कहानियों को भी खूब पसंद किया गया। हालांकि, ट्रॉफी जीतने का उनका सपना अधूरा जरूर रह गया।
