Bigg Boss 19 Finale Winner Updates: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले हो गया है और गौरव खन्ना इस सीजन के विनर घोषित हुए हैं। टॉप 5 में आकर सबसे पहले अमाल, फिर तान्या और अब प्रणित बाहर हो गए और टॉप 2 में गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट बचे थे।
जिसमें टॉप 5 फाइनलिस्ट – गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, और प्राणित मोरे के बीच मुकाबला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक विजेता को 50 लाख रुपये का इनाम मिला। वोटिंग लाइनें आज सुबह 10 बजे तक खुली थी।
शो से जो कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं उन्होंने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के लिए वोट की अपील की और अब वो उन्हें सपोर्ट करने ग्रैंड फिनाले में पहुंचे हैं। नीलम गिरी अमाल मलिक और तान्या मित्तल के लिए अपील कर रही थीं। अशनूर, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी, गौरव के लिए वोटिंग अपील कर रहे थे। शहबाज के साथ उनकी बहन शहनाज गिल, अमाल को सपोर्ट कर रहे थे।
ये जर्नी खत्म होने से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को उनकी बीबी जर्नी दिखाई गई। जिसे देख वो लोग भावुक हो गए। अब कुछ ही घंटों में 5 से 3 हो जाऐंगे और फिर अंत में स्टेज पर पहुंचकर दो में से कोई एक ट्रॉफी जीतेगा। शो से जुड़े हर एक अपडेट के बारे में जानने के लिए बने रहिए।
Bigg Boss 19 Winner LIVE : अमाल मलिक ने बिग बॉस को समर्पित किया गाना
बिग बॉस सीजन 19 के फाइनलिस्ट अमाल मलिक ने शो के लिए लिखा एक विशेष गीत "यादों का घर" गाने के लिए मंच संभाला।
Bigg Boss 19 Winner LIVE : ग्रैंड फिनाले में सलमान ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले पर धर्मेंद्र को याद किया और उनकी वो सब पुरानी यादें दिखाई जो उन्होंने बिग बॉस के पिछले कई सीजन में आकर बनाईं। उन्हें याद कर सलमान की आंखें भर आईं।
Bigg Boss 19 Winner LIVE: टॉप 4 में आकर बाहर हुईं तान्या मित्तल
टॉप 4 में आकर तान्या मित्तल का भी पत्ता कट गया है। उन्होंने स्टेज पर जाकर इस बात की खुशी जताई कि वो इस पड़ाव तक पहुंचीं और अब उनका सपना मुंबई में अपना घर खरीदना है।
Bigg Boss 19 Winner LIVE:सलमान के साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे भी शामिल
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के स्टार्स कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे न केवल अपनी फिल्म का प्रचार करने के लिए बल्कि फाइनलिस्ट के साथ बातचीत करने के लिए भी मंच पर हैं।
Bigg Boss 19 Grand Finale: सनी लियोन और करण कुंद्रा सलमान के साथ
सनी लियोनी और करण कुंद्रा बिग बॉस सीज़न 19 के फिनाले स्टेज पर स्प्लिट्सविला X6 के आगामी सीज़न का प्रमोशन करने पहुंचे। सनी और करण ने 'जस्ट फ्रेंड्स' अशनूर कौर और अभिषेक बजाज को एक मजेदार सेशन के लिए स्टेज पर आने के लिए कहा।
अमाल मलिक टॉप 5 में आकर बाहर हो गए हैं। जो लोग उन्हें विनर बनते देखना चाहते थे उनका सपना अधूरा रह गया है। सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स के घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें ये खुलासा हुआ जनता के सबसे कम वोट किसे मिले। सलमान खान ने फाइनलिस्ट के परिवार वालों से एक पहेली की मदद से प्रतियोगियों के चेहरे जोड़ने को कहा। सबसे आखिर में अमाल मलिक के पिता डब्बू मलिक ने पहेली पूरी की, जिसके बाद अमाल घर से बाहर हो गए।
Bigg Boss 19 Grand Finale: पवन सिंह के साथ सलमान खान ने लगाए ठुमके
सलमान खान के साथ ग्रैंड फिनाले पर भोजपुरी पावरस्टार पवन सिंह भी शामिल हुए। पवन सिंह के साथ नीलम गिरी और सलमान खान ने भी मशहूर गाने पर ठुमके लगाए।
Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान ने किया जीशान के स्वेटर का जिक्र
बिग बॉस सीज़न 19 के फिनाले स्टेज पर, सलमान खान ने याद किया कि कैसे ज़ीशान कादरी का बिग बॉस स्वेटर घर में सनसनी बन गया था, जब प्रतियोगी तान्या मित्तल और मालती चाहर ने गलती से उसे अमाल मलिक का स्वेटर समझ लिया था। इस गड़बड़ी के बाद मज़ाकिया ड्रामा शुरू हो गया, और बाद में ज़ीशान ने सोशल मीडिया पर मज़ाकिया अंदाज़ में अपना स्वेटर वापस मांग लिया।
Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान ने घरवालों को किया रोस्ट
सलमान खान ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को रोस्ट किया। प्रणित जो सभी की टांग खींचते हैं आज सलमान के हाथों रोस्ट हुए।
Bigg Boss 19 Grand Finale: विनर को लेकर सामने आई खबर
बिग बॉस 19 के विनर को लेकर सोशल मीडिया पर खबर लीक हो रही है कि गौरव खन्ना इस सीजन के विनर हैं और फरहाना फर्स्ट रनरअप।
Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान ने बसीर और नेहल से किेए सवाल
बिग बॉस सीजन 19 के होस्ट सलमान खान ने घर से बेघर हुए कंटेस्टेंट्स से बातचीत की। सलमान ने उनसे पूछा कि उन्हें कौन सा घर में रहने लायक नहीं लगता।सलमान खान ने बसीर अली से पूछा कि उन्होंने शो से बाहर होने के बाद इसके खिलाफ क्यों बोला, और नेहल चुडासमा से भी पूछा कि उन्होंने उन्हें अनफॉलो क्यों किया।
Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान ने फाइनलिस्ट की खिंचाई की
बिग बॉस सीजन 19 के होस्ट सलमान खान घरवालों से मिलते हैं और हल्के-फुल्के लेकिन गंभीर लहजे में उन्हें टोकते हैं।
Bigg Boss 19 Grand Finale: ग्रैंड फिनाले में हुई फाइनलिस्ट के घरवालों की एंट्री
शो के ग्रैंड फिनाले में प्रणित, गौरव, अमाल, तान्या और फरहाना बचे हैं। इस मौके पर गौरव की पत्नी, प्रणित के पिता की एंट्री हुई।
Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस ने घरवालों को दिया आखिरी टास्क
बिग बॉस सीजन 19 के घर से बाहर निकलने से पहले, फाइनलिस्ट को एक आखिरी इमोशनल टास्क दिया जाता है। बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर अपने पसंदीदा एरिया में वापस लौटने और अपने सफ़र को दर्शाते हुए एक भावुक नोट लिखने के लिए कहते हैं। यह टास्क फाइनलिस्ट्स को घर में बिताए समय की यादों, रिश्तों, संघर्षों और व्यक्तिगत विकास को फिर से जीने का मौका देता है।
Bigg Boss 19 Grand finale: फाइनलिस्टों ने अपने मूव्स दिखाए
बिग बॉस सीज़न 19 के फाइनलिस्ट गौरव खन्ना फिनाले के दौरान अपने डांस मूव्स दिखाते हुए। उनके बाद तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक भी आते हैं।
सलमान खान की दमदार एंट्री के साथ बीबी 19 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हुई।
Bigg Boss 19 Finale: शो के बाद किसका चेहरा नहीं देखना चाहते
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले शुरू हो चुका है और टॉप 5 के मुताबिक उन्होंने बताया कि शो के बाद वो किसे मैसेज करेंगे, किसे ब्लॉक करेंगे और किसे रिपोर्ट करेंगे।
Bigg Boss 19 Grand Finale: 30 मिनट में शुरू होगा ग्रैंड फिनाले
जियो हॉटस्टार पर बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले को आप 9 बजे से देख पाएंगे। शो से जुड़े लेटेस्ट प्रोमो ने फैंस की एक्साइटमेंट को डबल कर दिया है।
Bigg Boss 19 Grand Finale: सलमान खान ने फाइनलिस्ट संग किया मजाक
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें सलमान खान टॉप 5 कंटेस्टेंट संग मजाकिया अंदाज में बातचीत करते नजर आए हैं, जिसे देखने के बाद फैंस अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।
Bigg Boss 19 Grand Finale: ईशा मालवीय इसे मानती हैं विनर
बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर गौरव खन्ना के लिए पोस्ट की है। इसमें उन्होंने बताया कि गौरव खन्ना जीत के काबिल हैं।
Bigg Boss 19 Grand Finale: ग्रैंड फिनाले में सलमान खान की होगी धमाकेदार परफॉर्मेंस
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में सलमान खान अपनी दमदार परफॉर्मेंस से धमाल मचाने की तैयारी कर चुके हैं। इसका एक हालिया प्रोमो जारी किया गया है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट डबल हो गई है।
पॉपुलर सिंगर अमाल मलिक बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स हैं। इस बीच चर्चा शुरू हो गई है कि पांचवें नंबर पर वह सलमान खान के शो से बाहर हो जाएंगे।
Bigg Boss 19 Finale Live: बिग बॉस 19 के सेट पर पहुंचे कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे
पैपराजी पेज पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखने को मिल रहा है कि अनन्या पांडे और कार्तिक आर्यन बिग बॉस 19 के मंच पर पहुंच गए हैं। दरअसल, दोनों अपनी मोस्ट अवेटेड मूवी 'मैं तेरा तू मेरी मैं तेरा' का प्रमोशन करने पहुंचे हैं।
Bigg Boss 19 Grand Finale: चंद घंटे में अनाउंस होगा बिग बॉस 19 का विनर
बिग बॉस 19 के विनर की घोषणा सलमान खान जल्द करेंगे। वोटिंग ट्रेंड्स में गौरव खन्ना और प्रणित मोरे के बीच में मुकाबला देखने को मिल रहा है।
Bigg Boss 19 Grand Finale: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ फरहाना भट्ट का नाम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्ट्रेस फरहाना भट्ट का नाम ट्रेंड कर रहा है। एक्ट्रेस के फैंस उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं और उनके जीतने का दावा भी यूजर्स ने किया है।
तहलका भाई ने एक वीडियो जारी करके दावा किया है कि मेकर्स गौरव खन्ना को शो नहीं जीतने देंगे। इस वीडियो के बाद विवाद भी खड़ा हो गया है।
बिग बॉस 19 का एक हालिया प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें सिंगर अमाल मलिक बीबी हाउस की याद में एक गाना गाते नजर आ रहे हैं। ग्रैंड फिनाले का प्रीमियर रात 9 बजे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर होगा।
क्या प्रणित मोरे को मिलेगा बिग बॉस के विनर का खिताब?
सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 के विनर का खिताब सबसे ज्यादा वोट मिलने वाले कंटेस्टेंट को दिया जाएगा। प्रणित मोरे के नाम की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चल रही है। मेकर्स ने एक वीडियो शेयर करते हुए सवाल किया है कि क्या प्रणित को मिलेगा इस सीजन के विनर का खिताब? फैंस इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रिया देते हुए बता रहे हैं कि वह इस सीजन के विनर बन सकते हैं।
Bigg Boss 19 Grand Finale LIVE: इन्हें विनर बनता देखना चाहती है कुनिका
कुनिका ने पैप्स को बताया कि वो चाहती हैं फरहाना और अमाल में से कोई जीते। अगर इनके अलावा वो किसी को चाहती हैं तो वो प्रणित हैं।
Bigg Boss 19 LIVE Updates: विनर को लेकर क्या कह रहे फैंस
अमाल मलिक को लेकर फैंस कह रहे हैं कि अगर ये सीजन पक्षपाती नहीं रहा तो अमाल मलिक ही विनर होने चाहिए। उन्हें ट्विटर पर फैंस का फुल सपोर्ट मिल रहा है।
