Bigg Boss 19 Finale Winner Live Updates: ‘बिग बॉस 19’ का ग्रैंड फिनाले आज, 7 दिसंबर 2025 को है, जिसमें टॉप 5 फाइनलिस्ट – गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, तान्या मित्तल, अमाल मलिक, और प्राणित मोरे के बीच मुकाबला है शो का प्रसारण जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक विजेता को 50 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। वोटिंग लाइनें आज सुबह 10 बजे तक खुली रहेंगी।
शो से जो कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं वो अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट्स के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। नीलम गिरी अमाल मलिक और तान्या मित्तल के लिए अपील कर रही हैं। अशनूर, अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी, गौरव के लिए वोटिंग अपील कर रहे हैं। शहबाज के साथ उनकी बहन शहनाज गिल, अमाल को सपोर्ट कर रहे हैं। ये जर्नी खत्म होने से पहले टॉप 5 कंटेस्टेंट्स को उनकी बीबी जर्नी दिखाई गई। जिसे देख वो लोग भावुक हो गए। अब कुछ ही घंटों में 5 से 3 हो जाऐंगे और फिर अंत में स्टेज पर पहुंचकर दो में से कोई एक ट्रॉफी जीतेगा। शो से जुड़े हर एक अपडेट के बारे में जानने के लिए बने रहिए।
Bigg Boss 19 Grand Finale Live: अपने को-एक्टर को जिताना चाहती हैं रूपाली गांगुली
रूपाली गांगुली ने हाल ही में कहा था, "गौरव खन्ना जीत के हकदार हैं। जीतेंगे तो आप ही कपाड़िया जी।"
Bigg Boss 19 Grand Finale: कुनिका के साथ नेहल और फरहाना का परफॉर्मेंस
बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले में कुनिका के साथ नेहल और फरहाना का जबरदस्त परफॉर्मेंस होने वाला है। जो प्रोमो में दिखाया गया है।
Bigg Boss Grand Finale LIVE: विकिपीडिया ने गौरव खन्ना को बताया ‘बिग बॉस 19’ का विनर
‘बिग बॉस 19’ काफी दिलचस्प सीजन रहा और आखिरकार आज इस सीजन का विनर कुछ ही घंटों में घोषित होने वाला है। वैसे तो सोशल मीडिया पोलिंग के मुताबिक गौरव खन्ना इस साल ट्रॉफी उठाने वाले हैं, लेकिन अब विकिपीडिया ने भी उन्हें विनर घोषित कर दिया है। दरअसल एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रैंड फिनाले से पहले ही विनर का नाम सामने आ गया है। हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bigg Boss Grand Finale LIVE: कुनिका ने अमाल को किया सपोर्ट
कुनिका सदानंद ने अमाल के लिए दर्शकों से वोट की अपील की है। उनका कहना है कि अमाल ने शो की जर्नी में बहुत अप एंड डाउन देखे, लेकिन वो रियल रहे। उन्होंने अपने साथ अमाल का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, " मेरे अमालू के लिए अभी वोट करें। उसका सफ़र आसान नहीं था, लेकिन सच्चा था, उतार-चढ़ाव से भरा था जिसने उसे चमकाया और उतार-चढ़ाव ने उसे और मज़बूत बनाया।अब उसके साथ खड़े होने का समय है, अभी वोट करें सिर्फ़ jiohotstar ऐप पर
Bigg Boss Grand Finale LIVE: फरहाना के लिए वोट अपील कर रहीं नेहल
बिग बॉस 19 में बने दोस्तों में एक खास दोस्ती नेहल और फरहाना के बीच भी रही। हालांकि बाद में फरहाना ने खुद नेहल से दूरी बना ली, मगर उनके जाने के बाद फरहाना को इस बात का अफसोस था। अब जब फरहाना को उनकी बीबी जर्नी दिखाई गई तो नेहल के साथ अपने पलों को देख वो आसूं नहीं रोक पाईं। उसी वीडियो को शेयर करते हुए नेहल ने फैंस से अपील की है कि वो उनकी दोस्त फरहाना को वोट दें।
Bigg Boss Grand Finale LIVE: नीलम गिरी ने अपने दोस्तों को किया सपोर्ट
नीलम गिरी के घर में कई दोस्त बने। जिनमें अमाल और तान्या सबसे करीबी दोस्त थे। फिनाले से पहले नीलम अपने दोनों दोस्तों को सपोर्ट कर रही हैं और उनके लिए वोट अपील कर रही हैं।
Bigg Boss Grand Finale LIVE: शहनाज गिल ने अमाल मलिक के लिए की अपील
बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल के भाई शहबाज इस सीजन का हिस्सा थे। उनकी दोस्ती अमाल मलिक से हुई और शो से बाहर आने के बाद वो अपने दोस्त को सपोर्ट कर रहे हैं। उनके साथ शहनाज भी अमाल के सपोर्ट में हैं। शहनाज ने ट्वीट करते हुए लिखा है, "चलो ट्रॉफी का घर में स्वागत करें... आपका वोट @AmaalMallik को जीत दिला सकता है। वोट वोट वोट"

