Bigg Boss 19 Grand Finale Date: ‘बिग बॉस 19’ को चार हफ्ते एक्सटेंड करने की खबर को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की मानें तो शो का ये सीजन अपने निर्धारित समय तक ही चलेगा और इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इसका ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। इसके साथ ही खबर ये भी है कि अभिषेक बजाज, जिन्हें शो के फाइनल में जाते देखा जा रहा था वो बाहर हो गए हैं। उनके साथ नीलम गिरी का भी शो से पत्ता कट चुका है।
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्माताओं ने अपने शुरुआती शेड्यूल पर ही टिके रहने का फैसला किया है। प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने पुष्टि की, “सीजन को आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं है।” इसका मतलब है कि शो बिना किसी बदलाव के अपने 15 हफ्तों तक ही चलने वाला है।
इसके साथ ही शो की सभी खबरें वक्त से पहले देने वाले X हैंडल BBTak ने जो जानकारी शेयर की है, उसके मुताबिक शो में इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ है, जिसमें नीलम गिरी और अभिषेक बजाज बाहर हो गए हैं। इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसकी जानकारी वीकेंड का वार एपिसोड में देखने को मिलने वाली है।
बीबीतक पर शेयर अन्य जानकारी के मुकाबिक शो के होस्ट सलमान खान ने गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को इस हफ्ते एलिमिनेशन से सुरक्षित कंटेस्टेंट घोषित किया है। क्योंकि प्रणित अपनी बीमारी के कारण शो से बाहर हुए थे और अब वो लौट चुके हैं तो सलमान ने उन्हें विशेष अधिकार दिया। जिसमें उनसे कहा गया कि वो नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट अशनूर, अभिषेक और नीलम में से किसी एक को सुरक्षित कर सकते हैं। प्रणित ने अशनूर को बचाया और इस तरह नीलम और अभिषेक घर से बेघर हो गए।
यह भी पढ़ें: ‘मैंने मर्दों जैसी आवाज…’, करण जौहर को याद आया बचपन का ट्रॉमा, बताया आदमी जैसा बनने के लिए ली थी ट्रेनिंग
बता दें कि प्रणित को अपने इलाज के लिए जब घर से बाहर जाना पड़ा था, उस वक्त वो घर के कैप्टन थे, लेकिन अचानक हुई मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें घर छोड़ना पड़ा। इस वजह से उनकी कैप्टन पावर उनके हाथ से जा चुकी है और अब घर के नए कैप्टन अमाल मलिक हैं।
