Bigg Boss 19: बिग बॉस के घर में पिछले हफ्ते ज्योतिष आई थीं, जिन्होंने सभी घरवालों के बारे में बात की थी। गौरव को उन्होंने बताया था कि उनकी पत्नी अब बच्चे के बारे में सोच रही है। मगर गौरव की पत्नी आंकाक्षा ने इस बात से इनकार कर दिया है। ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में, गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा चमोला ने आखिरकार गौरव खन्ना के बच्चे प्लान करने पर अपनी राय बताई। फैमिली वीक के दौरान, जब आकांक्षा ने घर में एंट्री की, तो उन्होंने बताया कि वह बच्चे नहीं चाहतीं।

मालती चाहर और प्रणित मोरे के साथ गार्डन में बैठे हुए, मालती ने बताया कि कुछ दिन पहले शो में एक ज्योतिषी आई थीं और गौरव ने उनके परिवार और बच्चों के भविष्य के बारे में पूछा था। उन्होंने आकांक्षा से उनके प्लान के बारे में पूछा, जिस पर आकांक्षा ने कहा, “नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है, मैं कोई प्लान नहीं बना रही हूं।”

आकांक्षा ने कहा, “अभी तक तो वैसा कुछ मन में नहीं आया है, फ्यूचर में भी मुझे बहुत मुश्किल ही लग रहा है। क्योंकि मुझे नहीं पता किस कारण से वो नहीं आ रहा है मेरे अंदर से। मेरे बहुत सारे कारण हैं और मुझे ऐसा लगता है जब आप इतने बहाने ढूंढते हो तो मतलब आप तैयार नहीं हो। क्योंकि जिनको करना रहता है वो ये सब नहीं सोचता।”

यह भी पढ़ें: दूसरी बार मां बनने वाली हैं सोनम कपूर, प्रिंसेस डायना के लुक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

मालती ने फिर उससे कहा कि शायद ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वह इससे डरती है, या वह इसके लिए तैयार नहीं है। आकांक्षा ने जवाब दिया, “मुझे इससे डर नहीं लगता। मुझे नहीं लगता कि मैं इतनी ज़िम्मेदार हो सकती हूं क्योंकि यार, बच्चा पैदा करना हलवा बनाना नहीं होता, बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे नहीं लगता कि मैं वो जॉब/ड्यूटी, जो भी बोलो, उतने अच्छे से जस्टिफाई कर सकती हूं। इस उम्र में, किसी भी उम्र में, आपको अपना 100% देना होगा। हां, मुझे अपना करियर बनाना है, मेरे सपने बहुत सारे हैं, अब लोग उनको स्वार्थी बोलें, जो भी बोले, वो उनके ऊपर है।” इसके बाद गौरव खन्ना वहां आते हैं और फिर दोनों टहलते हुए बात करते हुए, इस दौरान गौरव उनसे कहते हैं कि वो इस फैसले में हमेशा उनका साथ देंगे।

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने एयरपोर्ट पर अपने साथ पोज़ देने के लिए हायर किए फैन्स? बेला थॉर्न ने बताई सच्चाई

बता दें कि अगस्त के एक एपिसोड में गौरव खन्ना ने साथी प्रतियोगी मृदुल तिवारी के सामने स्वीकार किया था कि वह किसी दिन बच्चे पैदा करना चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी नहीं चाहतीं और अभी तैयार नहीं हैं।