Bigg Boss 19: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार बिग बॉस पिछले हफ्ते शुरू हुआ। शो का दूसरा हफ्ता चल रहा है और दर्शक इस शो को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। पहले वीकेंड शो के होस्ट सलमान खान से तान्या मित्तल को खूब तारीफें मिलीं। हालांकि ऑडियंस के वोट में कौन सबसे आगे हुआ और दर्शकों के दिलों पर किसने राज किया, चलिए आपको बताते हैं।
बिग बॉस 19 ने शुरू होते ही धमाल मचाना शुरू कर दिया था। पिछले हफ्ते फरहाना भट्ट ने सीक्रेट रूम से निकलते ही बसीर अली की क्लास लगाई थी वहीं तान्या मित्तल ने कुनिका को कैप्टन बना दिया था। खाने को लेकर भी घरवालों में लड़ाई झगड़े हुए थे।
वीकेंड के वार में प्रणित मोरे की सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई थी। तान्या को सलमान से तारीफ मिली तो लगा कि शायद उनका गेम सबसे पॉवरफुल रहा है मगर दर्शकों ने जिन्हें सबसे ज्यादा वोट दिए हैं वो तो कोई और है।
ऑडियंस का दिल उस कंटेस्टेंट ने जीता है जो उन्हें लॉजिकल और सेंसिबल लगा और वो कोई और नहीं बल्कि अनुपमा स्टार गौरव खन्ना हैं, जिन्हें ऑडियंस से सबसे ज्यादा वोट मिले।
बीबी तक ने अपने एक्स अकाउंट पर पहले वीक का ऑडियंस पोल पोस्ट किया है जिसमें नंबर वन पर हैं गौरव खन्ना जिन्हें इस पोल में 33.1% वोट मिले। इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं अभिषेक बजाज जिन्हें 29% वोट मिले। इस लिस्ट में टॉप 4 में तान्या मित्तल और बसीर अली भी हैं। बसीर तीसरे नंबर पर हैं 19% वोट के साथ जबकि चौथे नंबर पर ता्या मित्तल हैं जिन्हें 18% वोट्स मिले हैं।
तान्या मित्तल का गेम लोगों को पसंद आता है और वो दिन ब दिन बेहतर हो रही हैं। यहां जानिए एक्ट्रेस की नेटवर्थ