टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का फिनाले बेहद करीब है। सीजन 19 के विनर को लेकर लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है। ग्रैंड फिनाले से पहले बीबी हाउस में मीडिया राउंड की चर्चा चल रही है। इससे जुड़ा एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें टीवी एक्टर गौरव खन्ना इमोशनल होते नजर आए। आइए जानते हैं कि गौरव किस बात की वजह से भावुक हुए और उनसे आखिर क्या सवाल किया गया था?

बिग बॉस 19 के चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक गौरव खन्ना हैं। शो को देखने वाले लोगों का मानना है कि वह इस सीजन के विनर भी बन सकते हैं। खैर, उनके अलावा भी कई और मजबूत खिलाड़ी हैं, जो इस शो की ट्रॉफी अपने नाम कर सकते हैं। हालिया प्रोमो में देखने को मिला कि गौरव खन्ना एक सवाल का जवाब देते हुए भावुक हो गए।

सलमान खान के शो में मीडिया राउंड की चर्चा खूब चल रही है। एक रिपोर्टर ने गौरव से सवाल किया, ‘आपकी पत्नी को बच्चे नहीं चाहिए, वो सहानुभूति कार्ड खेलने से कहीं ज्यादा सोच-समझकर उठाया गया कदम है। यह सुनते ही गौरव ने कहा, यह एक बहुत मार्मिक चीज है। फिर वह बोलते-बोलते रुक गए। गौरव को भावुक देखकर अमाल मलिक ने रिपोर्टर से कहा, यह अच्छा सवाल नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘पति की मौत का शोक नहीं, संपत्ति पर हक जताया…’ संजय कपूर की मां ने प्रिया सचदेव पर लगाया आरोप

प्रोमो में यह भी देखने को मिला कि इमोशनल हुए गौरव खन्ना बीच में खड़े हो गए और उन्होंने कहा, मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं। उनकी आंखों में आंसू थे और रुंधी हुई आवाज के साथ एक्टर बोले, मैं हर वो बात मानूंगा, जो मेरी पत्नी चाहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर का यह प्रोमो तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसके ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए इस तरह के सवाल को गलत बताया। एक नाराज यूजर ने लिखा, क्या बकावस बात है। किसी की पर्सनल लाइफ को कैसे निशाना बनाया जा सकता है।

बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा। खास बात है कि इसका मजा आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार और टीवी चैनल कलर्स पर उठा सकते हैं।