कलर्स टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सभी सीजन को पसंद किया जाता है। सलमान खान बतौर होस्ट सीजन 19 में भी नजर आ रहे हैं। बीबी हाउस के कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क के दौरान अक्सर झगड़े देखने को मिलते हैं। इस हफ्ते के कैप्टेंसी टास्क में भी तीखी बहस देखने को मिली। टीवी के पॉपुलर अभिनेता गौरव खन्ना को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने फरहाना को बड़ी चेतावनी दे डाली। आइए जानते हैं कि आखिर दोनों के बीच किस बात पर विवाद खड़ा हुआ।

बिग बॉस 19 का एक हालिया प्रोमो शेयर किया गया। इसमें देखने को मिल रहा है कि गौरव खन्ना कैप्टेंसी टास्क हार जाते हैं और इस बार कप्तान की गद्दी पर अमाल मलिक बैठ जाते हैं। बता दें कि गौरव का शो की शुरुआत से कैप्टन बनने का सपना है, जो इस बार भी टूट गया। ऐसे में तान्या और फरहाना ने उनका मजाक बनाया। फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक्टर अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए और काफी कुछ कह बैठे।

कैप्टेंसी टास्क में शहबाज बदेशा ने गौरव खन्ना को बाहर कर दिया। प्रोमो की शुरुआत में तान्या कहती नजर आईं कि गौरव के साथ शहबाज ने गलत किया। इसके बाद तान्या मित्तल और नीलम गिरी डांस करते हुए कहती हैं कि ‘जीके अब क्या करेगा।’ मामला तब बड़ जाता है, जब गौरव खन्ना की जवाबी प्रतिक्रिया पर फरहाना भी अपनी टिप्पणी कर बैठती हैं।

यह भी पढ़ें: Thamma Collection Day 16: कम नहीं हो रही ‘थामा’ की दीवानियत, इतने करोड़ के पार हुई कुल कमाई

शो के प्रोमो में दिखाया गया है कि गौरव को गुस्सा आता है और वह खड़े होकर बोलते हैं कि ‘तुम कितनी भी ताली बजा लेना, मैं इस शो में रहूंगा। जीके यहां रहेगा और तू देखना। फरहाना सवाल करते हुए कहती हैं कि आप कौन हो, टीवी के सुपरस्टार के साथ ये क्या हुआ? डरपोक। इतना सब सुनने के बाद गौरव अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए। गौरव ने चिल्लाते हुए कहा, ‘अब मैं पॉवर का टेलीविजन दिखाऊंगा। मैं टीवी का सुपरस्टार हूं और इस शो का भी है। फिनाले में खड़ी होकर तू मेरे लिए ताली बजाएगी। तेरी पहचान होगी कि तू मेरे सीजन में आई थी। दोनों की जुबानी जंग इतनी खतरनाक थी कि तमाम कंटेस्टेंट खड़े होकर चुपचाप देखते रहे।’