Bigg Boss 19 Contestants Full List: ‘बिग बॉस’ के 18 सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका 19वां सीजन लेकर आ रहे हैं, जो लगभग तीन दिन बाद शुरू होने वाला है। ऐसे में मेकर्स इसका ग्रैंड प्रीमियर करने के लिए तैयार है। वहीं, शो के फैंस भी इसे लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और हर कोई यह जानना चाहता है कि ‘बिग बॉस 19’ में कौन-कौन कंटेस्टेंट्स बनकर आने वाला है।
अभी तक कई संभावित नाम सोशल मीडिया के जरिए सामने आ चुके हैं, जो सलमान खान के इस शो का हिस्सा बन सकते हैं। वहीं, ‘स्क्रीन’ के अनुसार निर्माताओं ने 45 से ज्यादा कंटेस्टेंट्स से मुलाकात की है और शो के लिए 10 कंटेस्टेंट्स का नाम पहले ही तय हो चुका है। इस साल ‘बिग बॉस 19’ में पहले 17 कंटेस्टेंट्स एंट्री करेंगे और फिर तीन से चार अन्य कंटेस्टेंट्स वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर शो में एंट्री ले सकते हैं।
‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
हमारे सूत्रों के अनुसार, शो के लिए जिन कंटेस्टेंट्स के नाम की पुष्टि हो चुकी है, उनमें ‘अनुपमा’ फेम गौरव खन्ना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पायल गेमिंग, अभिनेत्री हुनर हाली गांधी, स्प्लिट्सविला और रोडीज के प्रतियोगी बसीर अली और सिवेट तोमर, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अवेज दरबार और उनकी दोस्त नगमा मिराजकर, साथ ही अभिनेत्री अशनूर कौर भी शो में शामिल होंगी। इसके अलावा अन्य कन्फर्म नामों में निर्देशक और लेखक जीशान कादरी, कंटेंट क्रिएटर तान्या मित्तल, अभिनेत्री नेहल चुडासमा और संगीतकार अमाल मलिक शामिल हैं।
शहनाज गिल के भाई भी बनेंगे शो का हिस्सा?
इनके अलावा शहनाज गिल के भाई शहबाज बादशाह और कंटेंट क्रिएटर मृदुल तिवारी भी इस दौड़ में हैं, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है। दरअसल, इन दोनों में से कौन शो का हिस्सा बनेगा, वह दर्शकों की वोटिंग पर निर्भर करेगा। वहीं, गायक श्रीराम चंद्रा, जिन्हें पहले शो के लिए कन्फर्म किया गया था अब वह बाहर हो सकते हैं।
पांच महीने चलेगा ‘बिग बॉस 19’
बता दें कि इस साल ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त को शुरू होने वाला है और दर्शक इसे 9 बजे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जाएगा और उसके लगभग 1:30 घंटे बाद यह शो कलर्स चैनल पर आएगा। वहीं, इस साल यह शो पांच महीने तक चलेगा। जैसा कि हमने पहले ही बताया था कि शो में कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा जाएगा, जिसमें एक सत्ता पक्ष होगा और एक विपक्ष। Bigg Boss 19 Premiere: नए ट्विस्ट और मनोरंजन का होगा डबल डोज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं सलमान खान का शो