टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने नए सीजन यानी ‘बिग बॉस 19’ के साथ एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है। हर साल इस शो में कंटेस्टेंट्स और वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर खूब चर्चाएं होती हैं, लेकिन इस बार खबरें और भी बड़ी दिलचस्प हैं। कहा जा रहा है कि मेकर्स इस सीजन में विदेशी सितारों को बुलाने की तैयारी में हैं।
इन नामों की लिस्ट में सबसे ऊपर है दुनिया के मशहूर बॉक्सर माइक टायसन और WWE के दिग्गज रेसलर अंडरटेकर का नाम शामिल है। इनके अलावा देश के जाने-माने वकील अली काशिफ खान को लेकर भी खबरें हैं कि वह शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि, अभी किसी भी नाम की घोषणा नहीं हुई है।
क्या सच में आएंगे विदेशी मेहमान?
‘बिग बॉस 19’ की टीम अक्सर अपने शो को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट करती रहती है। हर सीजन में देखने को मिलता है कि शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होती ही है और वह शो का पूरा समीकरण बदल देते हैं। ऐसे में अब ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि इस बार वाइल्ड कार्ड के तौर पर देशी के साथ-साथ विदेशी मेहमानों को शो में लाने पर चर्चा हो रही है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बिग बॉस’ के मेकर्स की अभी माइक टायसन और उनकी टीम से बात चल रही है। वह सलमान खान के शो में कुछ दिनों के लिए बतौर गेस्ट बनकर एंट्री ले सकते हैं। इसके अलावा खबर है कि अंडरटेकर भी नवंबर में ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ले सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो इस बार शो की पॉपुलैरिटी सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी बढ़ सकती है।
काशिफ खान के नाम पर भी चर्चा
इन दोनों विदेशी मेहमान के अलावा देश के जाने-माने वकील काशिफ खान के नाम पर भी चर्चा हो रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 19’ में उन्हें भी वाइल्ड कार्ड के तौर पर बुलाया जा सकता है। जैसे ही यह खबर सामने आई है, तभी से सोशल मीडिया पर इसे लेकर अच्छा खासा बज देखने को मिल रहा है। फिलहाल ये तीनों शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज
अगर ये खबरें सच होती हैं, तो बिग बॉस के घर में ड्रामा, टकराव और एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिलेगा। विदेशी कंटेस्टेंट्स और भारतीय सेलिब्रिटी का टकराव शो को और भी मजेदार बना सकता है। वहीं, सलमान खान की होस्टिंग तो हर बार शो की सबसे बड़ी हाईलाइट होती ही है।
यहां देखें एल्विश यादव से जुड़ा वीडियो-