टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 19 का ग्रैंड फिनाले आज यानी रविवार की रात को है। इस शो के होस्ट सलमान खान हैं और आज वह विनर की घोषणा कर उन्हें ट्रॉफी देंगे। इसके साथ बिग बॉस का यह सीजन भी समाप्त हो जाएगा। फिनाले की रात की रौनक बढ़ाने कई पॉपुलर सितारे सलमान संग मंच पर नजर आएंगे। गेस्ट की लिस्ट में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह का नाम भी शामिल है।
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले पवन सिंह को चेतावनी दी गई है। यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई है, जो लंबे समय से सलमान खान की पीछे पड़ा हुआ है। पिछले साल एक्टर के घर पर फायरिंग भी हुई थी। इस बीच पवन सिंह को सलमान खान के शो में शामिल ना होने की कड़ी चेतावनी दी गई है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला आखिर क्या है?
पवन सिंह बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में परफॉर्मेंस देने वाले हैं। अब खबर है कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी भरा फोन कॉल आया है। गौर करने की बात है कि यह कॉल एक्टर को उस समय किया गया, जब वह फिनाले के लिए अपनी परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे थे। बता दें कि कॉल करने वाले ने पवन सिंह को धमकी देते हुए कहा कि सलमान के साथ मंच साझा करने की भूल मत करना। वरना अंजाम काफी बुरा होगा। धमकी आने के बाद पवन सिंह की टीम ने पुलिस को जानकारी दी और फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: बिग बॉस की फाइनलिस्ट फरहाना भट्ट कौन हैं? 500 रुपये थी पहली कमाई, सपोर्ट्स में जीत चुकी हैं 5 बार गोल्ड मेडल
क्या ग्रैंड फिनाले में नजर आएंगे पवन सिंह?
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह की दमदार परफॉर्मेंस होने वाली है। इस बीच उन्हें सलमान के साथ मंच ना साझा करने की धमकी मिलती है। हालांकि, एक्टर ने चेतावनी मिलने के बाद भी सलमान खान के शो में जाने का फैसला लिया है। फिलहाल अभिनेता की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। उनकी टीम ने इस मामले में बयान देते हुए कहा, इस कॉल को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। पुलिस जांच कर रही है और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
