‘बिग बॉस 19’ के घर में झगड़ों और मनोरंजक ड्रामे के बीच, कुछ नए रिश्ते भी पनप रहे हैं। फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा रियलिटी शो के 19वें सीजन की शुरुआत से ही दोस्त हैं। लेकिन लगता है कि नेहल की बसीर अली के साथ बढ़ती नज़दीकियां फरहाना को रास नहीं आ रही हैं। रियलिटी शो के नए प्रोमो में, फरहाना ने बसीर और नेहल की नजदीकियों पर कटाक्ष करती हैं। फरहाना का कहना है कि शो में बने रहने के लिए उसे किसी लव एंगल की जरूरत नहीं है।

फरहाना ने तो यहां तक ​​दावा किया कि बसीर, नेहल के साथ झूठा रिश्ता दिखा रहे हैं और अभिषेक बजाज उनकी बात से सहमत होते हैं। प्रोमो में, नेहल और बसीर लॉन एरिया में एक दूसरे के करीब नजर आते हैं। नेहल, बसीर की गोद में सिर रखकर लेटी होती हैं और कुनिका वहीं वर्कआउट कर रही होती हैं। वो दोनों को कहती हैं कि उन्हें इन पलों को एन्जॉय करें।

इसके बाद वॉशरूम एरिया में गौरव खन्ना, फरहाना से कहते हैं कि उन्हें घर में ड्रामा जारी रखने के लिए एक्टिंग करते रहनी चाहिए थी। जिसके बाद फरहाना फटाक से कहती हैं, “मुझे सर्वाइवल के लिए लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nominations: ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर होने के लिए इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 4 स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स, जानें कौन हो सकता है बाहर?

जब अभिषेक ने फरहाना से उसकी पिछली टिप्पणी के बारे में पूछा, जिसमें उसने बसीर और नेहल के रिश्ते को ‘नाटक’ कहा था, तो फरहाना ने स्पष्ट किया, “मुझे बसीर की तरफ से नकलीपन लग रहा है। नेहल का मुझे नहीं पता।”

यह भी पढ़ें: ‘वह मुंबई आईं और प्रोड्यूसरों से…’ इंदिरा गांधी की मदद से गोवर्धन असरानी को मिली थी बॉलीवुड में एंट्री, खुद किया था खुलासा

प्रोमो को कैप्शन के साथ मेकर्स ने लिखा, “घर में शुरू हुए नए लव एंगल पे घरवाले दे रहे हैं अपनी राय, क्या उनकी बात में है दम?” एक यूजर ने टिप्पणी की, “बहाल जहाज बिल्कुल इतना मजबूर है मतलब कि वे कुछ दिन पहले एक-दूसरे के गले लग गए थे और अचानक आप परेशान हो गए?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये शुरू होते ही खत्म होगा।” एक यूजर का कहना है, ”चाहे आप इसमें कितना भी रोमांटिक म्यूजिक डाल लें, फिर भी यह बहुत नकली लगता है।”