टीवी का विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 फिनाले के बेहद करीब पहुंच चुका है। अशनूर कौर और शहबाज बदेशा पिछले वीकेंड का वार पर होस्ट सलमान खान के शो से बाहर हो गए। बिग बॉस लवर्स के बीच इस बात की चर्चा चल रही है कि सीजन 19 की ट्रॉफी कौन अपने नाम करेगा। इस शो को पसंद करने वाले जानते हैं कि फिनाले से पहले मीडिया राउंड बीबी हाउस के अंदर होता है। कंटेस्टेंट को सवालों का सामना करना पड़ता है, और अब इससे जुड़ा एक हालिया प्रोमो सामने आया है। इसमें देखने को मिला कि फरहाना भट्ट अपने बयानों की वजह से सवालों के घेरे में आ गई हैं।

फरहाना भट्ट का नाम उन चुनिंदा कंटेस्टेंट की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिन्हें अपशब्दों को लेकर कई बार लताड़ा जा चुका है। सलमान खान वीकेंड का वार पर फरहाना को समझा चुके हैं, लेकिन गुस्से में फरहाना अक्सर कुछ ऐसा बोलती हैं, जो उन्हें नहीं बोलना चाहिए। मीडिया राउंड में अब उनके बयानों पर सवाल खड़े किए गए।

फरहाना भट्ट ने दिया ऐसा जवाब

जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पेज पर एक हालिया प्रोमो शेयर किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पत्रकार ने फरहाना भट्ट से उनके एक अपशब्द को दोहराते हुए कहा, दो पैसे की औरत। आप सभी को अक्सर यही कहती हैं, तो आपके लेवल पर आने के लिए कितने पैसे का होना पडे़गा।

यह भी पढ़ें: ‘कांतारा’ के एक्टर ऋषभ शेट्टी की नकल उतारना रणवीर सिंह को पड़ा भारी, ट्रोलिंग के बाद मांगनी पड़ी माफी

फरहाना ने जवाब देते हुए आगे कहा, अगर कोई मुझसे भिड़ने की कोशिश करता है, तो मुझे उसके लेवल पर जाना पड़ता है। मालती से यह सवाल किया गया कि वह फरहाना से ऑबसेस्ड नजर आती हैं। मालती ने इस दावे को गलत बताते हुए कहा, ‘फरहाना मेरे पीछे-पीछे आती हैं।’

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होगा। कलर्स टीवी से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आप इस शो के फिनाले एपिसोड को देख पाएंगे। मेकर्स ने भी इससे जुड़ी आधिकारिक अनाउंसमेंट कर दी है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन के विनर की ट्रॉफी किसे मिलती है।