टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के अंदर कंटेस्टेंट के बीच झगड़े और बदलते रिश्ते हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं। बीबी हाउस में कोई भी किसी का दुश्मन या दोस्त बन सकता है। ऐसा ही कुछ बिग बॉस 19 के एक हालिया प्रोमो में देखने को मिला। सलमान खान के रियलिटी शो में कुछ सितारों के बीच शुरुआत से दुश्मनी का रिश्ता है, लेकिन गेम आगे बढ़ने के साथ उनके रिश्ते में दोस्ती का तड़का लगता नजर आ रहा है। यहां बात अभिषेक बजाज और फरहाना भट्ट की कर रहे हैं।
अभिषेक बजाज और अशनूर कौर अच्छे दोस्त हैं। वहीं, फरहाना के साथ बेहद कम लोगों की अच्छी बनती है। बिग बॉस ने एक हालिया प्रोमो शेयर किया है। इसमें अभिषेक और फरहाना मजाकिया अंदाज में बात करते नजर आते हैं। दोनों गार्डन एरिया में हंसी-मजाक कर रहे होते हैं और उसी समय अशनूर कौर वहां से गुजरती हैं। अभिषेक ने अपनी दोस्त अशनूर से सवाल किया कि उस तरफ कहां जा रही हो, लेकिन वह चुपचाप आगे निकल गई। इससे अंदाजा लग गया कि उन्हें अभिषेक का फरहाना से बातचीत करना अच्छा नहीं लगा।
प्रोमो में आगे देखने को मिला कि अभिषेक रात के समय लाइट ऑफ होने के बाद अशनूर के पास जाते हैं और उनसे शिकायत करते हैं कि गुड नाइट भी बोलना होता है, लेकिन वह कुछ नहीं बोलती हैं। इसके बाद अशनूर शोर मचने की वजह से गुस्सा नजर आईं। फिर अचानक फरहाना आती हैं और अभिषेक को गुड नाइट बोलकर जाती हैं। इसके बाद, अभिषेक और मृदुल समेत ज्यादातर कंटेस्टेंट अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं।
इतना ही नहीं, प्रोमो में अभिषेक को यह भी मृदुल से कहते हुए सुना गया कि ठाकुर तो गियो। फिर वह कहते हैं कि अब सुबह मजा आएगा, तो जवाब में उन्हें कहा जाता है, तुझे नहीं हमें मजा आएगा। फिलहाल एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अशनूर इस बात को केवल मजाक समझकर टाल देती हैं या फिर अपने दोस्त से इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर करेगी।
