फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी चर्चा में बने हुए हैं। फिर चाहें वह विनर गौरव खन्ना हो, प्रणित मोरे हो या फिर तान्या मित्तल। तान्या शो की सबसे चर्चित सदस्य में से एक रही थीं। उन्होंने शो के अंदर कई बड़े-बड़े दावे किए, जैसे किचन में लिफ्ट होना, 150 बॉडीगार्ड रखना। जब इन चीजों को लोगों ने सुना तो वह हैरान रह गए। वहीं, कई लोगों ने तो उन्हें ट्रोल भी किया।

फिर शो से बाहर आने के बाद तान्या मित्तल ने कई इंटरव्यू दिए, जिसमें उन्होंने अपने इन दावों पर बात की। अब उनका एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फाइनली अपनी मां के साथ नजर आईं। इस इंटरव्यू में तान्या के साथ-साथ उनकी मां ने भी काफी सारी बातें की और साथ ही ‘बिग बॉस’ के मेकर्स से सवाल करते हुए नाराजगी भी जाहिर की।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे घिन आ रही है’, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के मुनव्वर फारूकी, पोस्ट कर कही ये बात

तान्या की मां ने जाहिर की नाराजगी

न्यूज पिंच से बात करते हुए तान्या ने सबसे पहले अपने परिवार से सभी को मिलवाया। इसके बाद कंटेस्टेंट की मां ने ‘बिग बॉस’ मेकर्स से कई सवाल भी किए। तान्या की मां ने कहा, “मेरा तो ‘बिग बॉस’ मेकर्स से यह सवाल था कि आप एक ही लड़की को क्यों टारगेट कर रहे हैं।

उसको उसके रोने पर हर्ट कर रहे हैं। हंसने पर हर्ट कर रहे हैं और सारी चीज भी उसी के ऊपर डाली जा रही है। पानी भी उसी पर डाला जा रहा है, वो कहती है किचन में लिफ्ट है, इतनी गाड़ी है, घर है, तो लोग झूठ मान रहे हैं। कुछ भी दिखावा नहीं है, कुछ किसी से छिपा नहीं।”

मालूम था हमारी लड़की स्टार है

इसके आगे तान्या ने की मां ने कहा कि उसे बिल्कुल नींद नहीं आती थी। सारी रात जागते हुए निकलती थी। ये सोचते हुए कि कब जल्दी वो घर वापस जाए। हमें ट्रॉफी का कोई लालच नहीं रहा, क्योंकि हमें मालूम था हमारी लड़की स्टार है और रहेगी। हमारी बच्ची को हमने इतने प्यार से पाला है, तो उसके ऊपर यह पानी फेंकना, यह सब बर्दाश्त नहीं हो रहा था हमसे।”

यह भी पढ़ें: ‘खूब कंबल कुटाई करो’, कंगना रनौत ने आदित्य धर की पीएम मोदी से की तुलना: मज़ा आ गया