Tanya Mittal Using Potash Gun: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ‘बिग बॉस 19’ फेम तान्या मित्तल, सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो में आने के बाद से काफी ज्यादा चर्चा में आ गई हैं। इंटरनेट पर हर जगह उन्हीं की रील्स और वीडियो देखने को मिल रहे हैं। लोग उनकी ही बातें करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन अब तान्या मुसीबत में फंसते हुए दिखाई दे रही हैं।
दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पोटाश गन चलाते हुए दिख रही हैं और यह गन फिलहाल ग्वालियर में बैन है। ऐसे में अब लोग उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में अब एक पुलिस ऑफिसर का बयान भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस’ के नॉमिनेशन में हुआ इस बार बड़ा उलटफेर, इन दो लोगों की गलती सभी कंटेस्टेंट्स पर पड़ी भारी
तान्या के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत
आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्वालियर के शिशुपाल सिंह ने तान्या मित्तल के खिलाफ उनके एक पुराने वीडियो को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। शिशुपाल ने एएसपी अनु बेनीवाल से शिकायत कर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है, क्योंकि जिले में पोटाश गन बनाने, बेचने और इस्तेमाल पर बैन लगा हुआ है।
वहीं, दूसरी तरफ टेली चक्कर ने एएसपी अनु बेनीवाल का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह इस मामले पर बात करते हुए नजर आ रही हैं। ऑफिसर ने कहा, “एक शिकायत हमारे पास आई है कि एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं ग्वालियर से, जिनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। उसमें वह दिख रही हैं कि वह कार्बाइड गन चला रही हैं, जो कि फिलहाल हमारी कलैक्टर मैडम के आदेश के अनुसार बैन है, क्योंकि वह काफी हानिकारक है।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “पिछले बीते दिनों में काफी एफआईआर हमारे यहां हुई है, जो भी कार्बाइड गन बनाता मिल रहा है या इस्तेमाल कर रहा है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके विधिवत कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसे में अगर किसी की सोशल मीडिया पर इस तरह गन चलाते हुए वीडियो वायरल होती है, तो उसे शेयर करने के बजाय रिपोर्ट करें।”
यह भी पढ़ें: ‘सब भगवान पर छोड़ दिया’, युविका चौधरी ने माना प्रिंस नरूला संग उनकी शादी में आ गई थी खटास, बोलीं- खुद से प्यार…
