Tanya Mittal Family Issued Statement: ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। शो में अपनी पर्सनैलिटी, दमदार अंदाज और बेबाक बातों की वजह से तान्या हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। हालांकि, उन्हें देखने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि वह शो में काफी फेंकते हुए यानी हर चीज को बढ़ा-चढ़ाकर बोल रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्हें काफी आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है और उनकी रील्स काफी वायरल हो रही हैं। इसी बीच अब उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है।

तान्या को गिराने की कोशिश

तान्या मित्तल के सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर यह स्टेटमेंट उनके माता-पिता द्वारा जारी किया गया है। इसमें लिखा गया, “देश के सबसे बड़े रियलिटी शो में अपनी तान्या को देखकर हम अपनी मिली-जुली भावनाओं को शब्दों में बयां नहीं कर सकते। माता-पिता होने के नाते, उसे दिल से जीतते हुए देखने से ज्यादा गर्व हमें और किसी चीज से नहीं होगा, लेकिन यह देखकर सबसे भी ज्यादा तकलीफ होती है कि उसे गिराने की कोशिश की जा रही है, उसे निशाना बनाया जा रहा है और उसके बारे में इतनी बेरहमी से बातें की जा रही हैं। वो भी उन लोगों द्वारा, जो उसके दिल को जानते तक नहीं।”

यह भी पढ़ें: धोखाधड़ी केस में FIR और अंजलि राघव संग विवाद के बीच पवन सिंह की इस रियलिटी शो में हुई एंट्री

छोड़ जाते हैं जिंदगी भर के जख्म

इसके आगे उन्होंने लिखा, “उन सभी लोगों से हम एक ही गुज़ारिश करना चाहते हैं, जो उनसे सवाल कर रहे हैं या आरोप लगा रहे हैं। कृपया कोई भी फैसला सुनाने से पहले उनकी जर्नी पूरी होने तक का इंतजार करें, वो इसकी हकदार हैं। आपके रील और आरोप भले ही ध्यान खींच लें, लेकिन ये जिंदगी भर के लिए जख्म छोड़ जाते हैं और प्लीज हम हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि उसके परिवार को विवाद से दूर रखें। यह हमारे लिए बहुत मुश्किल समय है।”

लास्ट में तान्या के परिवार ने लिखा, “हमने कभी सोचा भी नहीं था कि हमारी बेटी, जिसे हमने इतने प्यार से पाला है, उसे सार्वजनिक मंच पर इतनी नकारात्मकता का सामना करना पड़ेगा। हर कठोर शब्द हमें भी चोट पहुंचाता है, शायद आप कभी समझ न पाएं। हम बस यही उम्मीद कर सकते हैं कि मानवता और दयालुता की जीत हो। तब तक हम अपनी तान्या के साथ प्यार और विश्वास के साथ खड़े रहेंगे। हम तुमसे प्यार करते हैं, उस बॉस की तरह मजबूत रहो जिसके लिए हमने तुम्हें पाला है।”

यह भी पढ़ें: सितंबर के पहले हफ्ते में नहीं होगी बिल्कुल भी बोरियत, ‘मालिक’ से ‘राइज एंड फॉल’ तक ओटीटी पर रिलीज हुईं ये सीरीज और फिल्में