Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ में कुछ दिनों पहले देखने को मिला था कि तान्या मित्तल, कुनिका और नीलम गिरी ने मिलकर अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग की, जिसके बाद आम लोगों से लेकर टीवी सेलेब्स ने तीनों को खूब लताड़ लगाई। इसके बाद वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने भी उनकी खूब क्लास लगाई, जिसके बाद वो टॉपिक वहीं खत्म हो गया, लेकिन अब फिर एक कंटेस्टेंट पर बॉडी शेमिंग करने का आरोप लगा है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है।

दरअसल, शहबाज बदेशा की कथित गर्लफ्रेंड कशिश अग्रवाल ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और ‘बिग बॉस 19’ फेम फरहाना भट्ट पर शहबाज की बॉडी शेमिंग करने का आरोप लगाया। सिर्फ इतना ही नहीं, कशिश ने यह भी कहा है कि इस वीकेंड का वार पर सलमान इस चीज के लिए फरहाना को जरूर टोके।

यह भी पढ़ें: ‘ये शर्मनाक है’, धर्मेंद्र के निधन की झूठी खबर पर वायरल हुआ उदित नारायण का गाना तो भड़के एक्टर

शहबाज की कथित गर्लफ्रेंड कशिश ने किया पोस्ट

कशिश ने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, “सारे बॉडी शेमिंग के ऊपर बड़ा बोलते हैं। स्टैंड लेते हैं, पर आज जब शहबाज की बॉडी शेमिंग हो रही थी.. बाल नकली.. गेंडा ये सब बुलाया गया.. तब उस पर कोई स्टैंड नहीं लेगा? वैसे तो शहबाज मजबूत है जवाब देने के लिए पर मैं ‘बिग बॉस’ और सलमान सर से अनुरोध करती हूं कि वीकेंड का वार पर वो इस सो कॉल्ड पीस एक्टिविस्ट इस चीज के लिए जरूर टोके। सलमान सर की डांट खाकर भी कोई बदलाव नहीं आया इसमें.. शो में हमेशा हद से नीचे गिरने के लिए तुम्हें शर्म आनी चाहिए।”

शहबाज बने घर के नए कैप्टन

इस हफ्ते घर में राशन टास्क हुआ, जिसमें पहले गौरव खन्ना कैप्टन बने, लेकिन उनका कैप्टन बनना किसी को रास नहीं आया और सभी ने मिलकर ‘बिग बॉस’ पर पक्षपात का आरोप लगा दिया, जिसके बाद शो में ट्विस्ट आया और शहबाज बदेशा नए कंटेस्टेंट बन गए।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nomination: चंद घंटों में छिनी गौरव खन्ना से कैप्टेंसी, एक्टर की वजह से नॉमिनेट हुआ पूरा घर, अब ये सदस्य बनेगा कैप्टन