क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने इस साल ‘बिग बॉस 19’ में हिस्सा लिया था। वह शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर पहुंची थीं, जहां उनके खेल को कई लोगों ने पसंद किया, तो कुछ ने नपसंद भी किया। शो खत्म होने के बाद अब वह अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं, जिसमें उन्होंने अपने और अपने परिवार को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं। मालती ने बताया कि कैसे उनका बचपन मुश्किल भरा रहा और 7th क्लास के बाद उनकी लाइफ में एक चुनौतीपूर्ण मोड़ भी आया।

मालती चाहर ने किया खुलासा

हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ बात करते हुए मालती ने कहा, “7वीं कक्षा के बाद बहुत कुछ गड़बड़ हो गया।” फिर मजाक में उन्होंने आगे कहा, “मुझे मासिक धर्म शुरू हो गया।” इसके आगे मालती ने शेयर किया, “मुझे एडिनोमायोसिस है, एक ऐसी स्थिति जब मुझे मासिक धर्म में बहुत ज्यादा दर्द होता है। मुझे लगभग हर महीने अस्पताल में भर्ती होना पड़ता था। इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है।

यह भी पढ़ें: ‘वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं’, ‘दृश्यम 3’ के निर्माता ने अक्षय खन्ना को बताया था टॉक्सिक, अब अरशद वारसी ने ‘धुरंधर’ एक्टर को लेकर कही ये बात

हार्मोनल दवाइयां ली जा सकती हैं, लेकिन उनके दुष्प्रभाव होते हैं, इसलिए मैं उनसे बचने की कोशिश करती हूं। आज भी मैं लगातार दर्द में जीती हूं। बिग बॉस के घर में भी कोई मुझे या मेरे दर्द को नहीं समझ पाया। समस्या यह है कि लोगों को समझाना बेहद मुश्किल है, क्योंकि उनका रवैया होता है कि सबको होता है, इसका इतना क्या है।”

फैमिली को लेकर किए खुलासे

मालती ने इंटरव्यू में अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “मेरे माता-पिता के बीच बहुत तनाव था। वे लगातार लड़ते रहते थे और बड़ी बहन होने के नाते मुझे यह सब देखना पड़ता था। मेरे भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, जिससे वह इन झगड़ों से दूर रहता था।” ‘बिग बॉस’ फेम ने बताया कि ये उनकी एकमात्र कठिनाइयां नहीं थीं। उनके जीवन का एक और बेहद परेशान करने वाला दौर तब था जब उनके पिता ने 12वीं कक्षा पूरी होने तक उनका बहिष्कार कर दिया था।

मालती ने कहा, “मैंने अपने पिता से कहा था कि मैं मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट में भाग लेना चाहती हूं और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहती हूं, लेकिन वे चाहते थे कि मैं आईपीएस अधिकारी बनू। उनका मानना ​​था कि इन महत्वाकांक्षाओं से मुझे दूर रखकर मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करूंगी। मुझे ग्यारहवीं कक्षा तक छोटे बाल रखने के लिए मजबूर किया गया और कोई फ्रीडम नहीं दी गई। इसका मुझ पर गहरा असर पड़ा।”

मालती ने बचपन में किया छेड़छाड़ का सामना

मालती ने अपने बचपन में छेड़छाड़ का सामना करने की बात भी याद की। उन्होंने बताया, “मेरे पिता की पोस्टिंग सूरतगढ़ में थी, जो एक छोटा सा कस्बा है। वहां मेरे साथ अक्सर छेड़छाड़ होती थी, लेकिन मैं अपने माता-पिता से शिकायत नहीं कर पाती थी क्योंकि मुझे पता था कि वे मुझ पर और भी पाबंदियां लगा देंगे।

इन सब बातों से मुझे लगता है कि 7वीं क्लास के बाद मेरी लाइफ अच्छी नहीं रही।” अपनी बात को साफ करते हुए उन्होंने आगे कहा कि मेरे पिता की नीयत बुरी नहीं थी, लेकिन मैं अपनी मर्जी से कुछ भी नहीं कर पाती थी।”

घरेलू झगड़ों के प्रभाव के बारे में बात करते हुए मालती ने कहा, “हम 1BHK के घर में रहते थे, जब माता-पिता लड़ रहे हों तो आप कहां जाएंगे। कई बार मेरी मां पिता से बहस के बाद मुझे मारती थीं और कभी-कभी पिता भी ऐसा ही करते थे। उन्हें कभी इस बात का एहसास नहीं हुआ कि इसका मुझ पर कितना बुरा असर पड़ता है। उनके बीच आपसी तालमेल की कमी थी और वे पिछले 13 सालों से अलग रह रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: जब ‘उरी’ की शूटिंग के दौरान बाथरूम जाते समय GoPro कैमरा बंद करना भूल गए थे विक्की कौशल, आदित्य धर ने कह दी थी ये बात