Bigg Boss 19 Updates: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इस वक्त जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहा है। घर के अंदर कंटेस्टेंट्स के बीच बनते-बिगड़ते रिश्ते और हाई-वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को बांधे हुए हैं। ऐसे में अभी यह कह पाना थोड़ा सा मुश्किल है कि आखिर कौन स्ट्रांग कंटेस्टेंट है, जो इस सीजन का खिताब अपने नाम कर सकता है। हालांकि, अब घर से बाहर आ चुकीं कंटेस्टेंट नतालिया ने बता दिया है कि कौन ट्रॉफी अपने नाम कर सकता है।
बीते हफ्ते नॉमिनेट हुईं नतालिया
‘बिग बॉस 19’ में बीते वीकेंड का वार में डबल एविक्शन देखने को मिला, जिसकी वजह से नगमा और नतालिया दोनों सलमान खान के शो से बाहर हो गईं। इन्हें कम वोटों की वजह से बाहर किया गया, लेकिन दोनों ने शो में कुछ खास योगदान दिया भी नहीं था। ऐसे में फराह ने जाते हुए सभी से कहा कि ये उनके लिए वेक अप कॉल है, ताकि वह अभी भी एक्टिव हो जाएं।
यह भी पढ़ें: ‘चांद और पिया दोनों साथ’- करवा चौथ से पहले फिर वायरल हुआ शिल्पी राज का ये भोजपुरी गाना, लोगों ने की तारीफ
नतालिया ने इन्हें बताया विनर
वहीं, अब नतालिया ने घर से बाहर आने के बाद इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने अंदर से जुड़ी कई चीजें बताई। नतालिया ने अपने और मृदुल के बॉन्ड पर भी बात की। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि उनके मुताबिक कौन इस सीजन का विनर बन सकता है, तो मॉडल-एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि अशनूर, मृदुल या बशीर में से कोई भी जीत सकता है। तीनों ही अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहे हैं।
ये 5 कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
बता दें कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं, उसमें नेहल, अभिषेक, प्रणीत मोरे, अशनूर कौर और बसीर अली का नाम शामिल है। अब देखना होगा कि इनमें से कौन बाहर होगा। वहीं, इस वीक सलमान खान आने के बाद किस कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं।
घर से गायब हुआ सामान
हाल ही में शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने को मिलता है कि ‘बिग बॉस’ में बसीर अली और किचन का काफी सारा सामान गायब होता है। इसके बाद सभी गुस्से और टेंशन में आ जाते हैं। हालांकि, अभी यह एपिसोड आने के बाद देखना होगा कि ये किसी कंटेस्टेंट ने किया है या फिर बिग बॉस का कोई टास्क है।
यह भी पढ़ें: नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद फिर प्यार में हार्दिक पंड्या, इस अभिनेत्री को कर रहे हैं डेट?