Bigg Boss 19 Eviction: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए सात हफ्ते पूरे हो गए हैं और आज फिर वीकेंड का वार आने वाला है, जिसमें एक बार फिर सलमान खान शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा कोई एक सदस्य इस हफ्ते घर से बेघर भी होने वाला है, वह कौन होगा उसका नाम भी सामने आ गया है। बता दें कि बीते हफ्ते शो में कोई एविक्शन नहीं हुआ था और क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। चलिए जानते हैं इस वीक कौन रियलिटी शो को अलविदा कहने वाला है।
ये कंटेस्टेंट्स हुए थे नॉमिनेट
‘बिग बॉस 19’ जब से शुरू हुआ है, तभी से यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था और उसके बाद 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। वहीं, अभी तक तीन सदस्य शो से बाहर हो चुके हैं। इस वीक जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे, उसमें जीशान कादरी, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, बसीर अली, अशनूर कौर और प्रणित मोरे का नाम शामिल था।
‘बिग बॉस’ से बाहर होगा ये सदस्य
दर्शकों को लग रहा है कि इन 6 कंटेस्टेंट्स में से जो सदस्य घर से बेघर हो, उसमें प्रणित मोरे या अशनूर कौर का नाम हो सकता है, क्योंकि शो में इनका गेम कुछ खास दिखाई नहीं दे रहा है। हालांकि, ऐसा नहीं है, रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से जुड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘बीबी तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते जो सदस्य जाने वाला है उसका नाम जीशान कादरी हैं। जी हां, कम वोट मिलने की वजह से जीशान शो को अलविदा कह देंगे।
सलमान ने की प्रणित की तारीफ
‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में तान्या की क्लास लगाने के अलावा होस्ट सलमान खान प्रणित मोरे की तारीफ करते हुए भी नजर आएंगे। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने शो को काफी कंटेंट दिया। वहीं, अभिनेता मालती की एंट्री के बाद तान्या के बदले व्यवहार पर भी सवाल उठाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘लड़कियों को घर कैसे लाते हो’, फराह खान ने करण टैकर से किया ऐसा सवाल, एक्टर बोले- हमने दो लिविंग रूम…