Bigg Boss 19 Eviction Updates: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का फोर्थ वीकेंड का वॉर आने वाला है और एक बार फिर सलमान खान कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। फिर घर से कोई एक सदस्य बेघर हो जाएगा और इस बार 15 कंटेस्टेंट्स में से 5 लोग ‘बिग बॉस’ में अभी नॉमिनेट हो रखे हैं, जिसमें अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल, बसीर अली और प्रणीत मोरे का नाम शामिल है। ऐसे में अब सामने आ गया है कि कौन इस हफ्ते विवादित रियलिटी शो को अलविदा कहने वाला है, लेकिन ‘बिग बॉस’ ने इसमें एक ट्विस्ट ऐड कर दिया है।
प्रणीत मोरे नहीं होंगे बाहर
हाल ही में खबर आई कि अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल, बसीर अली और प्रणीत मोरे में से प्रणीत बाहर हो जाएंगे। हालांकि, ऐसा नहीं है… ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट देने वाले पेज बिग बॉस ताजा खबर की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते घर से बेघर होने वाली कंटेस्टेंट नेहल होंगी।
‘बिग बॉस’ लाएंगे ट्विस्ट
बता दें कि रियलिटी शो में बीते हफ्ते डबल एविक्शन देखने को मिला था, जिसमें नगमा मिराजकर, नतालिया शो से बाहर हुईं और अब उनके बाद नेहल चुडासमा ‘बिग बॉस 19’ से बेघर होने वाली तीसरी कंटेस्टेंट बन जाएंगी। हालांकि, मेकर्स इसमें ट्विस्ट लेकर आएंगे और उन्हें घर भेजने की जगह सीधा सीक्रेट रूम में भेज देंगे, जहां से वह इस शो को देखेंगी। हालांकि, अब ऐसा होता है या नहीं ये तो वीकेंड के वार के बाद ही पता चलेगा।
अभिषेक बजाज बने घर के नए कैप्टन
अमाल मलिक के बाद अब अभिषेक बजाज टास्क जीतकर ‘बिग बॉस 19’ के नए कैप्टन बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने सभी को उनकी ड्यूटी दी, जिसके बाद गौरव खन्ना और बसीर अली के बीच भी काफी बहस देखने को मिली। ऐसे में अब सलमान खान कंटेस्टेंट्स से पूछेंगे कि ऐसा कौन है, जो सबकी नजर बचाकर आगे निकल रहा है। ऐसे में कई घरवाले गौरव का नाम लेंगे और उनके मुंह पर कालिख भी लगाएंगे।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 LIVE Updates: ‘बिग बॉस’ के नए कैप्टन बने अभिषेक बजाज, गौरव-बसीर के बीच काम को लेकर हुई बहस