Bigg Boss 19 Elimination: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए एक हफ्ता हो गया है और अपने पहले वीक में ही सलमान खान का यह शो सुर्खियों में छा गया है। शो का हर सीजन अपनी कंट्रोवर्सी और ड्रामे के लिए मशहूर रहा है और इस बार भी शुरुआत से ही घर के अंदर खूब हलचल देखने को मिल रही है। शो की शुरुआत में पहला नॉमिनेशन हुआ था, जिसमें घरवालों ने एक-दूसरे को नॉमिनेट किया। इस दौरान घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए। अब उनमें से कौन घर से बाहर होने वाला है चलिए जानते हैं।
ये 7 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट
बता दें कि घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें नीलम गिरी, तान्या मित्तल, नतालिया, प्रणित मोरे, अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना और जीशान कादरी का नाम शामिल है। अब इन्हीं में से कोई एक बाहर होने वाला है, जिसका ऐलान सलमान खान आज के वीकेंड का वार में करने वाले हैं। बता दें कि नॉमिनेशन के बाद से ही घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है। जहां कुछ कंटेस्टेंट्स स्ट्रॉन्ग गेम खेलते दिख रहे हैं, वहीं कुछ अब तक दर्शकों पर खास छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Priya Marathe Death: नहीं रहीं ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे, कैंसर से हारी जिंदगी की जंग
नहीं होगा ‘बिग बॉस 19’ में कोई नॉमिनेशन
अब रियलिटी शो से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट देने वाले पेज ताजा खबर की एक रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि ‘बिग बॉस 19’ में पहले हफ्ते कोई नॉमिनेशन नहीं होने वाला है। ऐसे में यह खबर सुनने के बाद फैंस भी काफी खुश हो गए हैं।
सलमान खान ने लगाई कंटेस्टेंट को क्लास
शनिवार को ‘बिग बॉस 19’ का पहला वीकेंड का वार हुआ, जिसमें सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई। अब दूसरे वीकेंड के वार में देखना होगा कि सलमान किन-किन कंटेस्टेंट्स को लताड़ लगाते हैं।
यह भी पढ़ें: BB19 Weekend Ka Vaar: सलमान खान ने कुनिका-गौरव के रिश्ते की खोली पोल, प्रणित मोरे की लगाई क्लास, तान्या के बहे आंसू
‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स
बता दें कि ‘बिग बॉस 19’ में 16 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई है, जिसमें अवेज दरबार, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, नगमा मिराजकर, बसीर अली, तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, प्रणित मोरे, नतालिया जानोज़सेक, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट का नाम शामिल हैं।