Bigg Boss 19 Eviction: बिग बॉस 19 के मेकर्स दर्शकों को लगातार सरप्राइज दे रहे हैं। पिछले वीकेंड का वार एपिसोड में, बसीर अली और नेहल चुडासमा डबल एविक्शन प्रक्रिया के दौरान एलिमिनेट हो गए थे। ये स हफ्ते, सेट से एक और बेघर होने वाला नाम सामने आया है। ताज़ा अपडेट के अनुसार, कैप्टन प्रणीत मोरे सलमान खान के शो से एलिमिनेट हो गए हैं, लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है।
बिग बॉस तक के एक्स हैंडल के अनुसार, घर के नए कप्तान बने प्रणित मोरे शो से बाहर हो गए हैं। हैंडल द्वारा शेयर की गई एक्स पोस्ट में लिखा था, “ब्रेकिंग! प्रणित मोरे बिग बॉस 19 के घर से बाहर हो गए हैं। हालांकि, उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया गया है।”
इसी पोस्ट पर एक और अपडेट एक्स हैंडल पर भी शेयर किया गया है। नए अपडेट पोस्ट में लिखा है, “अपडेट: सीक्रेट रूम की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन यह कन्फर्म है कि प्रणित मोरे फिलहाल घर से बाहर हैं। #BBTak।”

खैर, प्रणित मोरे घर से बेघर हुए या नहीं, इसके बारे में वीकेंड का वार में पता चल जाएगा। मगर ऐसा हुआ है तो ये अभिषेक और अशनूर की गलती के कारण हुआ है। अशनूर और अभिषेक ने घर के नियम का उल्लंघन किया था, जिसके बाद पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘जो लोग एडवांस स्टेज पर थे…’, अमिताभ बच्चन के हमशक्ल ने बताया बिग बी बनकर कैंसर पीड़ितों को करते हैं मोटिवेट
इसके अलावा इस वीकेंड का वार में सलमान खान तान्या मित्तल और नीलम गिरी को फटकार लगाने वाले हैं। दोनों को इस हफ्ते की शुरुआत में अशनूर को बॉडी शेम करते देखा गया था। इसके अलावा अभिषेक ने भी कुनिका की उम्र को लेकर कमेंट्स किए थे, जिसके लिए सलमान खान उन्हें भी सुनाने वाले हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
