Bigg Boss 19 Eviction: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में हर दिन कुछ न कुछ दिलचस्प देखने को मिल रहा है। किसी की दोस्ती में दरार आ गई है, तो कोई दुश्मन से दोस्त बन गया है। किसी के बीच लव एंगल देखने को मिल रहा है। वहीं, अब दर्शक यह जानने के लिए बेताब हैं कि इस हफ्ते कौन घर से बाहर होने वाला है। बता दें कि इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ के घर से बेघर होने के लिए 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट है, जिसमें नेहल, बसीर अली, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे का नाम शामिल है। ऐसे में अब एविक्शन से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है।
बीते हफ्ते नहीं हुआ था एविक्शन
सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स को हर हफ्ते नॉमिनेशन का सामना करना पड़ता है। फिर वीकेंड का वार के दौरान अभिनेता बताते हैं कि कौन एलिमिनेट हुआ। हालांकि, बीते हफ्ते दिवाली के मौके पर कोई भी कंटेस्टेंट्स घर से बेघर नहीं हुआ था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। नौवें हफ्ते चारों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से किसी एक को जाना ही होगा और अब उसका नाम भी सामने आ गया है।
ये स्ट्रांग कंटेस्टेंट हुआ बाहर
इस हफ्ते नेहल, गौरव, बसीर और प्रणित नॉमिनेट हुए थे और ‘बिग बॉस 19’ में चारों ही स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स रहे हैं। ऐसे में कोई यह कयास नहीं लगा पा रहा था कि कौन बाहर होगा। हालांकि, कुछ लोगों का कहना था कि प्रणित जा सकते हैं, क्योंकि वह शो में कुछ खास नहीं दिख रहे और न ही लोगों को उनका गेम समझ आ रहा। लेकिन अब गेम पलट गया है, क्योंकि ‘बिग बॉस’ से जुड़ी अपडेट देने वाले कई पेज के अनुसार, नेहल चुडासमा घर से बेघर हो गई हैं।
बसीर-अमाल भी होंगे शो से बाहर?
इसके अलावा यह खबर आ रही है कि नेहल के साथ-साथ बसीर अली भी ‘बिग बॉस 19’ से एविक्ट हो सकते हैं और अमाल मलिक ने भी अपनी खराब तबीयत की वजह से शो से वॉलेंट्री एग्जिट कर लिया है। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि अमाल-बसीर भी सलमान के शो से बाहर हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘रणबीर कपूर ने भगवान राम का किरदार निभाने के लिए किए कई त्याग’, रामायण के ‘लक्ष्मण’ रवि दुबे ने किया खुलासा
