Bigg Boss 19 Eviction: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस समय हंगामा मचा हुआ है। कंटेस्टेंट्स इस पूरे में हफ्ते एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए। पहले नीलम, शहबाज और फरहाना की बहस हुई। उसके बाद घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ, तो अमाल-अभिषेक आपस में भिड़ गए। फिर मालती और नेहल के बीच राशन टास्क में बहस देखने को मिली। यहां तक कि ‘बिग बॉस’ ने नेहल को कैप्टन से हटा दिया।
इन सभी लड़ाई-बहस के बीच लोग यह जानने के लिए बेताब है कि जीशान के बाद अब कौन सलमान खान के शो से बाहर होगा। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, गौरव खन्ना और मालती चाहर नॉमिनेट हुए हैं। हालांकि, इस वीक लोगों को एविक्शन को लेकर शो में तगड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। चलिए जानते हैं कि वह ट्विस्ट क्या होगा।
कौन होगा इस हफ्ते घर से बेघर?
‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में सलमान खान कई कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हुए नजर आएंगे। वहीं, वह यह भी बताएंगे कि इस वीक कौन बाहर जाने वाला है। हालांकि, वह एपिसोड आने में भी तो अभी टाइम है, लेकिन शो से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘बीबी तक’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हफ्ते कोई एविक्शन नहीं होने वाला है। यह कंटेस्टेंट्स को दिवाली गिफ्ट होगा, लेकिन कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते के बाद शो में मिड वीक एविक्शन देखने को मिल सकता है।
सलमान लगाएंगे अमाल की क्लास
शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान सिंगर को लताड़ लगाते हुए नजर आएंगे। दरअसल, इस हफ्ते उनकी और फरहाना की काफी लड़ाई हुई थी, जिसके बाद अब होस्ट उनकी क्लास लगाएंगे। वहीं, अमाल के पिता डब्बू मलिक भी शो में आएंगे और अपने बेटे को उनकी गलतियां बताते दिखाई देंगे। यह सब सुनने के बाद सिंगर थोड़ा इमोशनल हो जाएंगे।
इसके अलावा इस हफ्ते वीकेंड का वार में ‘थम्मा’ की स्टारकास्ट रश्मिका मंदाना, आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी स्टेज नजर आएंगे और कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ें: Rise And Fall Winner: अशनीर ग्रोवर के शो को मिला विनर, इस एक्टर ने ट्रॉफी के साथ जीती मोटी प्राइज मनी