Bigg Boss 19 Eviction: ‘बिग बॉस 19’ को शुरू हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और इतने समय में शो के अंदर काफी कुछ देखने को मिल चुका है। कई कंटेस्टेंट्स जो चार हफ्तों से घर में चुपचाप बैठे थे, उनका गेम भी अब खुलकर सामने आ रहा है। वहीं, सलमान खान होस्टेड इस शो से अभी तक दो कंटेस्टेंट्स बेघर हो चुके हैं, जिसमें नतालिया और नगमा का नाम शामिल है। वहीं, बीते हफ्ते नेहल शो से बाहर हुई थीं, लेकिन ‘बिग बॉस’ ने गेम खेलते हुए उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया था। अब इस शो से कौन बाहर होगा उसका नाम सामने आ गया है।

ये कंटेस्टेंट्स हुए थे नॉमिनेट

कुछ दिनों पहले ‘बिग बॉस 19’ में नॉमिनेशन टास्क हुआ था, जिसमें प्रणित मोरे की टीम हार गई थी। फिर उनकी पूरी टीम नॉमिनेट हुई, जिसमें प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, अवेज दरबार, अशनूर कौर और नीलम गिरी का नाम शामिल था। अब इस वीकेंड का वार में इन्हीं में से कोई एक कंटेस्टेंट जाने वाला है।

यह भी पढ़ें: ‘वो सिर्फ 8 घंटे काम करती है’, फराह खान ने अपने कुकिंग शो में ली दीपिका पादुकोण पर चुटकी, बोलीं- वो हमारे शो में…

ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बेघर

पहले खबर आ रही थी कि ‘बिग बॉस 19’ से फरहाना भट्ट बाहर हो गई हैं। हालांकि, अब ‘बिग बॉस’ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर देने वाले पेज ताजा खबर के मुताबिक, इस हफ्ते शो से अवेज दरबार बाहर होने वाले हैं। दरअसल, पब्लिक वोटिंग के आधार पर उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया है।

गौहर खान बनेंगी वीकेंड का वार का हिस्सा

इस वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान के साथ सेट पर गौहर खान नजर आने वाली हैं। दरअसल, गौहर शो में अवेज को सपोर्ट करने के लिए आने वाली हैं। साथ ही वह कई कंटेस्टेंट की तारीफ करेंगी, तो कुछ की जमकर क्लास भी लगाएंगी। हालांकि, इस हफ्ते अवेज के गेम में काफी सुधार देखने को मिला था। अब देखना होगा कि क्या वह सच में बाहर हो जाएंगे या ‘बिग बॉस’ नेहल की तरह उन्हें भी सीक्रेट रूम में भेज देंगे।

यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने अंधेरी में खरीदा 13 करोड़ का ऑफिस, कुछ हफ्ते पहले ही जमीन में किया था निवेश