Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: फेमस विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने हर बढ़ते दिन के साथ और भी मजेदार होता जा रहा है। शो में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर झगड़े देखने को मिल रहे हैं, तो कहीं दोस्तों के बीच दूरियां आ रही है। वहीं, दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अवेज दरबार के बाद अब कौन सा कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाला है।

इस हफ्ते 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए, जिनमें से किसी एक का सफर शो से खत्म हो सकता है, लेकिन लगता है कि ‘बिग बॉस’ इस बार भी गेम पलटने वाले हैं। एविक्शन से जुड़ा अब एक अपडेट सामने आया है। चलिए जानते हैं उसके बारे में… इसके अलावा बता दें कि इस हफ्ते आने वाले वीकेंड का वार के कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं, जिसमें सलमान खान ने अमाल, अशनूर समेत कई सदस्यों की क्लास लगाई।

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 Collection: दूसरे दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई ‘कांतारा चैप्टर 1’, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने तोड़े कई रिकार्ड्स

6 कंटेस्टेंट हुए हैं नॉमिनेट

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, जिसमें अमाल मलिक, अशनूर कौर, नेहल, प्रणित मोरे, मृदुल तिवारी और अभिनेत्री कुनिका का नाम शामिल है। अब दर्शक जानना चाहते हैं कि आखिर इनमें से कौन घर से बेघर होने वाला है।

एविक्शन को लेकर आया यह अपडेट

इस बार ‘बिग बॉस 19’ में सभी स्ट्रांग कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं। सभी शो में बेहतरीन गेम खेलते हुए नजर आ रहा है। कोई लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहा है, तो किसी की बातों ने ही शो में कब्जा किया हुआ है। ऐसे में यह कयास लगाना मुश्किल है कि कौन शो जीत सकता है और कौन नहीं। इसी तरह इस बार जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं, सभी स्ट्रांग है, लेकिन बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘बिग बॉस ताजा खबर’ के अनुसार, इस हफ्ते शो में कोई एविक्शन नहीं होने वाला है।

‘बिग बॉस’ सभी कंटेस्टेंट्स को घर में रहने का एक और मौका देंगे। हालांकि, यह सही होता है या नहीं इसका पता तो रविवार को वीकेंड का वार में ही पता चलेगा। इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन शो में बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर एंट्री ले सकती है।

यह भी पढ़ें: ‘लोलो को जो मिला, वह उसकी हकदार नहीं थी’, संजय कपूर की बहन का खुलासा- पूरे परिवार ने किया था प्रिया सचदेव और भाई की शादी का विरोध