Bigg Boss 19 Double Eviction: ‘बिग बॉस 19’ के 11 हफ्ते पूरे हो गए हैं और इसका फिनाले आने में अब 4 हफ्तों का ही समय बाकी है। ऐसे में विनर का नाम सामने आने से कुछ दिनों पहले ही शो में डबल एविक्शन देखने को मिला, जिसमें दो कंटेस्टेंट्स का घर से पत्ता कट गया है। इसमें अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का नाम शामिल है।

अभिषेक का बाहर होना प्रणित मोरे के फैसले का नतीजा था, जबकि नीलम कम वोट मिलने के कारण वह बाहर हो गईं। इन दोनों के शो से बाहर होने के बाद अब ‘बिग बॉस 19’ में 10 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं। वहीं, प्रणित मोरे को सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी ट्रोल कर रहे हैं, क्योंकि उनकी वजह से अभिषेक बाहर हो गए।

यह भी पढ़ें: Box Office Report: ‘हक’ के सामने दर्शकों को तरस रही ‘जटाधरा’, रविवार को इतनी हुई दोनों फिल्मों की कमाई

प्रणित ने किया अशनूर को सेफ

दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए फरहाना, गौरव, अशनूर, अभिषेक और नीलम का नाम था। सबसे पहले सलमान ने फरहाना और गौरव बताया कि वह सुरक्षित हैं। फिर होस्ट ने प्रणित से कहा कि जब यह नॉमिनेशन प्रोसेस हुआ था, आप घर के कैप्टन थे, लेकिन मेडिकल रीजन की वजह से आप घर पर नहीं थे। इसके बाद उन्हें एक स्पेशल पावर दी गई, जिसमें उन्हें अशनूर, अभिषेक और नीलम में से किसी एक को सेफ करना था।

यूजर्स ने किया प्रणित को ट्रोल

इस दौरान प्रणित ने अशनूर को सेफ किया और बाकी दो अभिषेक-नीलम घर से बेघर हो गए। प्रणित के इस फैसले के बाद अब सोशल मीडिया पर अभिषेक के फैंस और कई अन्य यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। ट्विटर पर ‘बिग बॉस 19’ और प्रणित का नाम ट्रेंड हो रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि अभिषेक ने दो महीने खूब एंटरटेन किया और वो ट्रॉफी डिजर्व करते थे।

‘बिग बॉस 19’ को मिले टॉप 10 कंटेस्टेंट्स

अभिषेक और नीलम के बाहर होने के बाद घर में जो टॉप 10 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं, उसमें गौरव खन्ना, अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट, मालती चाहर, शहबाज बदेशा, मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 123 मिनट वाली इस हिट फिल्म को भूलकर भी ना करें मिस, ‘पंचायत’ बाले बनरकास ने मिनटों में कर दिखाया कमाल