‘बिग बॉस 19’ के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट माने जा रहे अभिषेक बजाज बीते हफ्ते शो से बाहर हो गए। दरअसल, प्रणित ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए उन्हें बाहर कर दिया। अब उन्होंने मीडिया को इंटरव्यू दिए हैं, जिसमें एक्टर ने घर में मौजूद कंटेस्टेंट के बारे में बात की। साथ ही अशनूर कौर संग अपने रिश्ते का भी जिक्र किया और एक्स वाइफ आकांक्षा द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी रिएक्ट किया है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

अभिषेक ने अपनी जर्नी के बारे में की बात

हमारे सहयोगी स्क्रीन से बात करते हुए अभिषेक ने शो में अपने सफर के बारे में बात  की। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा लगता है कि मैं वहां पर रिश्ते निभाने गया था। और मैं अगर आपको दोस्त बोलता हूं, तो दोस्ती निभाई है मैंने। सब आपके अगेंस्ट हो, लेकिन मैं आपके साथ खड़ा रहूंगा।

यह भी पढ़ें: ‘उनके साथ घंटों बातें की…’, सोमी अली ने सुनाया धर्मेंद्र से जुड़ा किस्सा, अभिनेता को बताया बड़े दिल वाला इंसान

प्रणित के फैसले पर क्या बोले अभिषेक

अपनी बात जारी रखते हुए एक्स कंटेस्टेंट ने कहा, “प्रणित से मेरी काफी बात होती थी, उसे पता था कि मैं स्ट्रांग हूं। मैंने उसे गाइड भी किया था गेम को लेकर और वो गेम खेल गया।” इसके आगे उनसे जब गौरव के साथ इक्वेशन पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “देखिए, मेरे वहां पर या तो दोस्त थे या नहीं थे। दुश्मनी मेरी किसी से नहीं थी और जहां तक रही गौरव भाई की बात, तो उनसे मेरे पॉइंट ऑफ व्यू क्लैश थे।”

कुनिका को बताया गंदी प्लेयर

अभिषेक बजाज ने कुनिका को शो की सबसे गंदी प्लयेर कहते हुए कहा, “उन्हें मेरी मां के बारे में वो बातें नहीं कहनी चाहिए थीं, जो उन्होंने कहीं। वह अक्सर सीमाएं पार कर देती हैं। ऐज कार्ड, वीमेन कार्ड खेलती थीं। मैं एक ऐसे परिवार से आता हूं, जहां हमें बड़ों का सम्मान करना सिखाया गया। हम सभी कंटेस्टेंट थे, मैंने भी उनके साथ इसी तरह से बातचीत की। मैंने उन्हें कभी उम्र को लेकर शर्मिंदा नहीं किया।

मुझे नहीं लगता कि उन्हें दादी कहना अपमान था। कुनिका आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकती थीं। मेरे और अशनूर के बारे में उन्होंने जो कुछ भी कहा वह बेकार था। मुझे लगता है कि कुनिका सबसे गंदा खेल खेल रही हैं और यह बहुत साफ है।

एक्स वाइफ के आरोपों पर क्या बोले अभिषेक

अभिषेक बजाज की एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल ने उन पर कई आरोप लगाए थे। अब शो से बाहर आते ही एक्टर ने इस पर भी रिएक्ट किया। उन्होंने कहा, “आपको पता नहीं होता कि बाहर क्या हो रहा है। मुझे समझ आ गया था कि मेरे साथ एक दूसरा इंसान भी है, जिसकी लाइफ पर बात होगी। अगर वह आगे बढ़ चुकी है और अपनी लाइफ में सेटल हो चुकी है, तो मैं नहीं चाहता था कि मेरी वजह से उसे किसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़े।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे बस इस बात की चिंता थी कि उसे घसीटा जाएगा। यह तो बीती बात है, सालों पहले हुआ था, अब इस पर बात क्यों करें। जब मुझे पता चला कि उसने मेरे बारे में गलत बातें कही हैं, तो मुझे बहुत बुरा लगा। वह मेरा पहला प्यार थी। जब हमारी शादी हुई थी, तब मैं बच्चा ही था। उस समय यह चल नहीं पाई और हम आपसी सहमति से अलग हो गए।

ऐसे समय पर आना जब मैंने इतनी मेहनत की थी। उसके बाद इस प्लेटफॉर्म पर आया हूं। यहां किसी का सपोर्ट नहीं है, क्योंकि आप आउटसाइडर हैं। फिर जब कोई आपकी योग्यता का शोषण और दुरुपयोग करता है, तो यह गलत है। आप लोगों को भी ऐसे इंसान को एंटरटेन नहीं करना चाहिए।”

फिर आकांक्षा द्वारा लगाए गए चीटिंग के आरोपों पर बात करते हुए अभिषेक ने कहा इन्हें निराधार बताया। आपने देखा होगा कि मैं उस घर में सभी के प्रति वफादार था। लड़कों की बुराई करना आजकल चलन में है और डोनल बिष्ट को इसमें बिना वजह घसीटा जा रहा है।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: फिनाले से पहले मिड वीक एविक्शन में कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता? सलमान ने दी थी कई बार चेतावनी