बिग बॉस 19 का फिनाले बेहद करीब आ गया है। सलमान खान के शो को विनर मिलने वाला है। ग्रैंड फिनाले से पहले अब बड़ा अपडेट सामने आया है कि एक कंटेस्टेंट का ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया है। बीबी हाउस में इस कंटेस्टेंट ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस और हर झगड़े में भागेदारी दिखाई, लेकिन फिनाले से पहले ही इस मशहूर सदस्य को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। इस पॉपुलर कंटेस्टेंट का नाम जानकर फैंस को भी बड़ा झटका लग सकता है।

7 दिसंबर, 2025 को होस्ट सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का फिनाले होगा। इसके साथ ही, सीजन 19 के विनर के नाम से पर्दा उठ जाएगा। गौरव खन्ना, मालती चाहर, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल के नाम की चर्चा खूब चल रही है। इस बीच एक मशहूर सदस्य के शो से बाहर होने का बड़ा अपडेट सामने आया है।

क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर का सफर बिग बॉस 19 से खत्म हो जाएगा। ऐसा अनुमान पहले ही लगाया गया था। बीबी तक की रिपोर्ट के मुताबिक, मालती चाहर टॉप 5 से बाहर हो गई है और फिनाले में वह नहीं पहुंच पाएंगी। इसके साथ ही, साफ हो गया है कि बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में किसका नाम शामिल होगा। मालती के बारे में बता दें कि बीबी हाउस में उन्होंने अपनी बात बेबाक अंदाज में रखी। हालांकि, कई बार उन्हें इमोशनल भी देखा गया। फरहाना भट्ट के साथ उनकी सबसे ज्यादा बहस हुई।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: मीडिया राउंड में पत्नी से जुड़े सवाल पर फूट-फूट कर रोए गौरव खन्ना, वीडियो देख फैंस भी हुए इमोशनल

बिग बॉस 19 के टॉप 5 कंटेस्टेंट

सलमान खान के शो में टॉप 5 सदस्यों की लिस्ट में अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे और फरहाना भट्ट का नाम शामिल है। फिलहाल इतना साफ हो गया है कि इन पांचों में से ही किसी एक को होस्ट सलमान सीजन 19 की ट्रॉफी सौंपने वाले हैं। सोशल मीडिया पर मालती चाहर के एविक्शन पर चर्चा खूब चल रही है। हालांकि, बिग बॉस मेकर्स की ओर से अभी इस एलिमिनेशन की पुष्टि नहीं की गई है।