Bigg Boss 19: फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ अपने फिनाले से बस दो हफ्ते दूर है और हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि आखिर इस सीजन की ट्रॉफी कौन अपने नाम करने वाला है। इस सीजन में लगभग सभी कंटेस्टेंट्स चर्चा में हुए हैं, लेकिन एक नाम जो सबसे ज्यादा हाईलाइट रहा है, वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल का है।

तान्या की बातें हो या उनका रोना सब कुछ लाइमलाइट में है। अब उनकी किस्मत पलटते हुए नजर आ रही है। बता दें कि एकता कपूर फिर से ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में नजर आने वाली हैं और इस घर उन्होंने शो में आते ही तान्या को एक बड़ा ऑफर दे दिया है।

यह भी पढ़ें: जब बीमार सरोज खान ने फर्श पर लेटकर कोरियोग्राफ किया था ‘देवदास’ फिल्म का ये गाना, ऐश्वर्या-माधुरी को उसके लिए मिले थे 17 अवॉर्ड

तान्या करेंगी डेली सोप?

दरअसल, यह दूसरी बार होगा जब एकता कपूर ‘बिग बॉस 19’ वीकेंड का वार में नजर आएंगी। इससे पहले वह अपने शो ‘नागिन 7’ को प्रमोट करने आई थीं। अब वह अपनी एक ऐप को प्रमोट करने आ रही हैं। इस दौरान निर्माता ने कहा कि मेरा ऐप लॉन्च होने वाला है और एक फेज शुरू हो गया है। इसके आगे उन्होंने कहा, “सर (सलमान खान) के शो में एक ऑफर करना मेरा रिवाज रहा है। दो लोग जिन्हें मैं इस बार कास्ट करना चाहूंगी।”

एकता ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, “एक जो एक्टर नहीं है, अमाल मालिक और दूसरी दुनिया पित्तल दी (तान्या) आपको कास्ट करना पसंद करेंगे। इनका राहु 10 में है और कहते हैं कि जिनका राहु 10 में दुनिया उनके बस में। यह सुनने के बाद तान्या की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता। तान्या ने कहा कि यह सपने के सच होना जैसा है मैम, धन्यवाद।”

सलमान खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

ये सब सुनने के बाद शो के होस्ट सलमान खान कैसे चुप रह सकते हैं। वहां तान्या की टांग खिंचाई करते हुए कहते हैं कि नहीं लेकिन गरीब लड़की का रोल है कैसे अदा करोगी। ये सुनकर एकता कपूर और अन्य कंटेस्टेंट्स हंसने लग जाते हैं।

यह भी पढ़ें: दो बार पूरी होते-होते रह गई मनमोहन देसाई संग नंदा की लव स्टोरी, बालकनी से गिरकर हुई मौत ने बदल दिया सबकुछ