Bigg Boss 19 Double Eviction: टीवी का सबसे चर्चित और विवादित शो रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। शो को तीन हफ्ते पूरे होने वाले हैं और इसका यह वीकेंड का वार एपिसोड और भी मजेदार होने वाला है। इस वीक शो को सलमान खान की जगह फराह खान होस्ट करते हुए नजर आने वाली हैं, जिसके कई प्रोमो भी सामने आ चुके हैं। कोरियोग्राफर-निर्देशक कई कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते हुए दिखाई देंगी। इसके अलावा इस हफ्ते शो में पहला एविक्शन भी देखने को मिलने वाला है।
इस हफ्ते ‘बिग बॉस 19’ में घर से बेघर होने के लिए 4 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हो रखे हैं और अब खबर आ रही है कि इनमें से दो सदस्य सीधे-सीधे घर से बेघर हो जाएंगे। ऐसे में रियलिटी शो में तीसरे हफ्ते ही लोगों को पहला डबल एविक्शन देखने को मिलने वाला है। चलिए जानते हैं कि कौन से दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: ‘अक्षरा आपसे प्यार करती है’, पवन सिंह की शादी के दौरान आम्रपाली दुबे ने किया था भोजपुरी स्टार को फोन, पूछा था ये सवाल
ये 4 कंटेस्टेंट्स हैं नॉमिनेट
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जो कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे, उसमें नतालिया जानोसेक, नगमा मिराजकर, अवेज दरबार और मृदुल तिवारी का नाम शामिल था। ऐसे में शुरुआत से यह देखने को मिला कि वोटिंग ट्रेंड्स के हिसाब से सबसे कम वोट नतालिया को मिले।
ये दो कंटेस्टेंट्स होंगे बाहर
वहीं, ‘बिग बॉस 19’ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट देने वाले पेज ‘बिग बॉस ताजा खबर’ के अनुसार शो से जो दो कंटेस्टेंट्स बाहर होने वाले हैं, उसमें एक नाम नतालिया का है, तो दूसरा नगमा मिराजकर का है। यह खबर सुनने के बाद अब उनके फैंस का दिल टूट गया है। इन दोनों ही कंटेस्टेंट्स ने शो में अपनी अलग जगह बनाने की कोशिश की, लेकिन शायद वह सफल नहीं हो पाईं।
नतालिया पोलैंड की रहने वाली हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन शायद वह इस गेम को उतने अच्छे से नहीं समझ पाईं और बाहर हो गई। वहीं, नगमा ने शो में अपने बॉयफ्रेंड अवेज के साथ एंट्री ली। वह सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं, लेकिन इस शो के दर्शकों के दिलों में अपनी वह जगह नहीं बना पाई, जो उन्हें एविक्ट होने से बचा पाते।
अमल मलिक बने नए कैप्टन
अब ‘बिग बॉस 19’ के घर में लोगों को अमल मलिक की सरकार देखने को मिलेगी। ऐसे में यह दिलचस्प होगा कि वह बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ कैसे बर्ताव करते हैं और उन्हें कैप्टन बनने के क्या फायदे मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के एक्स बॉयफ्रेंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार