टीवी लवर्स के बीच सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का जिक्र खूब चलता है। इन दिनों शो में फैमिली वीक चल रहा है। कंटेस्टेंट्स के घरवाले आकर घरवालों की पोल खोलने का काम कर रहे हैं। तान्या मित्तल के भाई के बाद अब मालती चाहर के भाई और क्रिकेटर दीपक चाहर ने बीबी हाउस में एंट्री ली। आइए जानते हैं कि उन्होंने अपनी बहन के बारे में क्या कुछ कह दिया?

जियो हॉटस्टार के रियलिटी पेज पर एक प्रोमो शेयर किया गया है। इसमें दिखाया गया है कि मालती चाहर सोफा पर लेटी होती है, और तभी उनके भाई दीपक चाहर बिग बॉस के घर के अंदर आकर उन्हें उठा देते हैं। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग इसके ऊपर अपनी प्रतिक्रिया भी लगातार देते नजर आ रहे हैं।

दीपक चाहर ने अपनी बहन के बारे में बीबी हाउस के सदस्यों के सामने बात की। उन्होंने कहा, मेरी बहन ने मुझे एक रोटी का टुकड़ा नहीं खिलाया और यहां पर खाना बना रही है, मैं इसी मकसद से आया था कि यहां से खाना खाकर ही जाऊंगा। इतना सुनने के बाद मालती प्रतिक्रिया देते हुए कहती हैं कि कितना झूठा आदमी है। इसके ऊपर शहबाज कहते हैं कि अब उसकी किचन ड्यूटी नहीं चल रही है। इस बीच अशनूर कौर दीपक को पानी देती हैं, तो क्रिकेटर अपनी बहन के बारे में बताते हैं कि मुझे मालती ने कभी पानी भी नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: ‘शपथ नहीं बिहार की बर्बादी की प्रतिज्ञा ली है’, नीतीश कुमार पर फिर नेहा सिंह राठौर ने कसा तंज

गौरव खन्ना ने मालती के दीपक चाहर की बातें सुनकर कहा, मालती ऐसा सोच रही हैं कि मेरे घर से आखिर कोई क्यों आया। इस प्रोमो मं देखने को मिला की बीबी हाउस के सभी सदस्य आपस में खूब हंसी-मजाक करते हैं। यूजर्स को भी प्रोमो पसंद आ रहा है और हर कोई क्रिकेटर दीपक चाहर के स्वाभाव की तारीफ कर रहा है। फिलहाल देखना होगा कि शुक्रवार के एपिसोड में इससे जुड़ा क्या कुछ खास और दिखाया जा सकता है, जो प्रोमो में नजर नहीं आया है। इस बार का वीकेंड का वार भी स्पेशल होगा, क्योंकि पिछली बार सलमान खान नजर नहीं आए थे। अब दर्शक इस सप्ताह उन्हें देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।