म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक ‘बिग बॉस 19’ में एक मजबूत कंटेस्टेंट बनकर उभरे हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें अपने गेम और कई अन्य चीजों को लेकर काफी बैकलैश और नेगेटिविटी का भी सामना करना पड़ा है। उनके साथ-साथ उनके परिवार को भी ऑनलाइन इस टॉक्सिसिटी से निपटना पड़ रहा है। अब हाल ही में अमाल के पिता डब्बू मलिक ने हमारे सहयोगी स्क्रीन के साथ बात करते हुए अपने बेटे की हेल्थ प्रॉब्लम्स, उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड और लेटेस्ट गाने समेत कई चीजों पर बात की है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
नेगेटिविटी पर क्या बोले डब्बू
सोशल मीडिया पर अमाल और उनके परिवार को मिल रही नफरत के बारे में बात करते हुए डब्बू मलिक ने कहा, “सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि इतनी ज्यादा नेगेटिविटी फैल रही है। हमने कभी खुद को स्टार नहीं समझा। हम नॉर्मल म्यूजिशियन हैं, लेकिन अचानक जो धमाका हुआ है, उससे पता चलता है कि ‘बिग बॉस’ की पावर बहुत बड़ी है, बहुत सारी चीजें हुई हैं। मैंने कभी इस तरह की भाषा नहीं सुनी, जो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इस उम्र में मैं ऐसी गालियां नहीं सुन सकता।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: अशनूर कौर के साथ बैठकर इमोशनल हुए अभिषेक बजाज, दिल का दुख बताते हुए छलके आंखों से आंसू
परवरिश को किया गया टारगेट
उन्होंने आगे कहा, “मुझे मेरी परवरिश की वजह से टारगेट किया जा रहा है। एक पिता के तौर पर मुझ पर शक किया जा रहा है, मुझे गलत बातें बताई जा रही हैं और मैं सब कुछ सुन रहा हूं। आप किसी को रोक नहीं सकते। जब मैंने पहले कुछ एपिसोड देखे, तो मैं हैरान रह गया क्योंकि कहानी अलग दिशा में जा रही थी। मैं एक्साइटेड था कि अमाल पॉपुलर होगा, गाने गाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि घर के अंदर आपके चारों ओर एक साइकोलॉजिकल बबल बन जाता है, आप एक खास तरीके से बिहेव करने लगते हैं, और शायद आपका उस पर कोई कंट्रोल नहीं रहता।”
अपनी बात जारी करते हुए उन्होंने ‘बिग बॉस 19’ में अमाल मलिक के जाने के फैसले और क्या उन्हें लगता है कि उनका बेटा टाइटल जीतेगा, इस बारे में भी बात की। डब्बू ने कहा, “यह डरावना है। शो साइन करने से पहले मुझे थोड़ी रिसर्च करनी चाहिए थी। हमारे मन में कुछ और ही था। हम सब कुछ कायदे से करना चाहते थे। हमने सोचा था कि एक्सपोजर मिलेगा, लेकिन जो हुआ वह बहुत अजीब है। इस स्टेज पर मुझे लगता है कि अमाल ने वह सब कर लिया है जो उसे करना था। उसने वह सब दिखा दिया है, जो उसे दिखाना था।”
अमाल की सीक्रेट गर्लफ्रेंड पर क्या बोले पिता
‘बिग बॉस 19’ में अमाल मलिक ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड का भी कई बार जिक्र किया। इस पर उनके पिता ने कहा कि अमाल की लेडी लव शायद काल्पनिक है। डब्बू बोले, “यह एक इनविजिबल लव स्टोरी है, मैं इस पर एक स्क्रिप्ट लिखने जा रहा हूं। एक आदमी था जिसने तीसरी दुनिया में एक लवर बनाया और वह उससे वहीं प्यार कर रहा है। मुझे बस इतना ही पता है। हम उस इंसान से नहीं मिले हैं। हालांकि, मेरा सपना था कि मैं उसे शो में एक लव स्टोरी बनाते हुए देखूं।”
हेल्थ प्रॉब्लम पर भी की बात
पिछले काफी समय से अमाल मलिक की तबियत ठीक नहीं है। ऐसे में पिछले हफ्ते खबरें आई कि उन्हें मेडिकल की वजह से शो छोड़ना पड़ सकता है। उनकी सेहत के बारे में बात करते हुए पिता डब्बू ने कहा, “अमाल को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हैं, इसलिए हमने सोचा था कि वह 2-3 हफ्तों में शो से बाहर हो जाएंगे। वह आगे नहीं बढ़ेंगे, लेकिन वह अभी भी खेल में हैं। जब उन्हें इतनी नफरत और नापसंदगी मिल रही है, तो मुझे समझ नहीं आ रहा कि उन्हें कौन रोक रहा है। लोग कह रहे हैं कि सलमान खान और चैनल उनका साथ दे रहे हैं, लेकिन मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। मुझे नफरत स्वीकार है, लेकिन फिर आप उन्हें क्यों रोक रहे हैं? कुछ ऐसा करो कि उन्हें शो में और न रखा जाए।”
