टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 का जिक्र इन दिनों लोगों के बीच खूब चल रहा है। सलमान खान बतौर होस्ट सीजन में धमाल मचा रहे हैं। शनिवार का वीकेंड का वार में सलमान ने घरवालों को डांट लगाई। अब रविवार के वीकेंड का वार में भी मस्ती के साथ कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के बारे में कई राज खोलते नजर आएंगे। आइए जानते हैं कि हालिया प्रोमो में क्या खास देखने को मिला है।
बिग बॉस लवर्स को वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है। शनिवार और रविवार को बिग बॉस के मंच पर कई सुपरस्टार सलमान के साथ खड़े होकर अपनी फिल्मों का प्रमोशन करने आते हैं। इस बार अजय देवगन अपनी फिल्म दे दे प्यार दे 2 की कास्ट के साथ शो पर पहुचेंगे। इसका एक मजेदार प्रोमो जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किया गया है।
प्रोमो की शुरुआत में देखने को मिला कि अजय देवगन ने प्रणीत मोरे से सवाल किया कि क्या आपने मेरे ऊपर भी कोई जोक मारा। इसके जवाब में कॉमेडियन ने कहा, नहीं मैं आपको काफी मानता हूं। फिर सुपरस्टार सलमान ने हैरानी वाले हाव-भाव चेहरे पर दिखाए। इतना ही नहीं, तमाम कंटेस्टेंट्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें: Dhurandhar Poster: रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से सामने आया आर माधवन का फर्स्ट लुक, यूजर्स ऐसे दे रहे हैं रिएक्शन
दे दे प्यार दे 2 की टीम ने घरवालों को एक टास्क दिया। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गौरव खन्ना से पूछा कि आपको इस घर में किसके साथ रिश्ता तोड़ना चाहिए। टीवी के हिट एक्टर ने जवाब में तान्या और फरहाना का नाम लिया। उनका कहना है कि तान्या-फरहाना के साथ आने से घर के कलेश का लेवल काफी ज्यादा बढ़ गया है।
सलमान ने फरहाना भट्ट पर किया पलटवार
फरहान भट्ट ने इस टास्क के दौरान अमाल मलिक और शहबाज बदेशा का नाम लिया। कारण बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि इन दोनों का माइंड सेट मेरे खिलाफ है, जो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। सलमान ने इस पर पलटवार करते हुए कहा कि आपके खिलाफ इस घर में कोई जा ही नहीं सकता है। फिलहाल यह प्रोमो वायरल हो रहा है और लोग आज के एपिसोड को देखने का इंतजार उत्सुकता के साथ कर रहे हैं।
