Bigg Boss 19 Gaurav Khanna: छोटे पर्दे के जाने-माने एक्टर और टीवी शो ‘अनुपमा’ में ‘अनुज’ का किरदार निभा चुके अभिनेता गौरव खन्ना पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। पहले उन्होंने कुकिंग रियलिटी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब अपने नाम किया और अब वह सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नजर आ रहे हैं। इस शो में लोगों को उनका गेम काफी पसंद आ रहा है। इसी बीच अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर बवाल मच गया है।
दरअसल, जब ‘बिग बॉस 19’ की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद घर की कप्तान बनीं, तो उन्होंने गौरव से रसोई की जिम्मेदारियां संभालने को कहा। हालांकि, अभिनेता ने यह कहते हुए मना कर दिया कि मैडम, मैं खाना नहीं बनूंगा, मुझे इंडियन खाना बनाना नहीं आता। घरवालों को पूरा दिन भूखा रहना पड़ेगा। इसके साथ ही गौरव ने यह भी कहा कि उनके अनुबंध के अनुसार शो में भाग लेने के लिए खाना बनाना जरूरी नहीं है।
यह भी पढ़ें: शादीशुदा हैं ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट अभिषेक बजाज, क्या सलमान खान के शो में बढ़ रही है इस मॉडल के साथ नजदीकियां?
अब उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसके बाद यह सवाल खड़े हो रहे हैं कि अगर गौरव खन्ना को खाना बनाना नहीं आता, तो उन्होंने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ कैसे जीता। वहीं, कई लोगों ने कहा कि वो कुकिंग शो भी स्क्रिप्टेड था। गौरव को ट्रोल होते देख अब उनकी टीम ने भी एक स्टेटमेंट शेयर किया है।
खुद गौरव इसे लेकर क्या बोले
‘बिग बॉस 19’ के लाइव फीड में गौरव को को-कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी से कहते हुए सुना गया, “काम तो मैं अच्छा करता हूं, बस इसी बात का गुरुर है। खाना बनाने को मेरा मन नहीं है और मुझे आता भी नहीं इंडियन खाना बनाना है। मैंने वो शो (सेलिब्रिटी मास्टरशेफ) इस शो के लिए थोड़ी किया है। अब लोग कहेंगे कि एक्टर हो, तो आप सिर्फ एक्टिंग करो सारा दिन, ऐसा नहीं हो सकता। वो लोगों ने देखा मुझे कुकिंग कितना आता है। यहां उन्हें मेरा व्यक्तित्व देखने की जरूरत है।”
टीम ने किया गौरव का बचाव
ट्रोल होने के बाद गौरव खन्ना की टीम ने भी उनका बचाव करते हुए एक्स पर एक बयान जारी किया। इसमें लिखा गया, “स्पष्ट कर दें ‘मास्टरशेफ’ और ‘बिग बॉस’ की कुकिंग एक जैसी नहीं है। मास्टरशेफ में गौरव खन्ना मार्गदर्शन के साथ काम करते थे और एक ही प्लेट में बेहतरीन व्यंजन तैयार करते थे। ‘बिग बॉस’ में कई लोगों के लिए खाना बनाना, रोजाना खाना बनाना और किसी की निगरानी न करना शामिल है।
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से पहले गौरव खन्ना ने कभी खाना नहीं पकाया था। यह शो सीखने, खुद को ढालने और भारी दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में था। यह खिताब जीतना दृढ़ संकल्प की बात थी, न कि पूर्व कौशल की। भारतीय खाने को लेकर दिए गए एक बयान के आधार पर उन्हें ट्रोल करना और आज उन्हें जज करना अनुचित है।”