Amaal Malik Abhishek Bajaj Fight: सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होते ही विवादों में घिर गया है। एक तरफ जहां विवादित रियलिटी शो में कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच में दोस्ती देखने को मिली, तो कुछ के बीच नजदीकियां भी बढ़ती नजर आई। वहीं, अब दो कंटेस्टेंट्स म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच जमकर झगड़ा भी हुआ, यहां तक की बात गाली-गलौज तक पहुंच गई।
शो के दौरान हुई इस बहस की वजह सोफे पर बैठने को लेकर थी, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच तीखी नोकझोंक में बदल गई। इस दौरान दूसरे घरवाले दोनों को समझाते हुए नजर आए। चलिए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Promo: ‘बिग बॉस 19’ में तांडव, फिर बिलख पड़ीं नीलम गिरी, फरहाना ने बसीर पर फेंकी घर की चीजें
‘बिग बॉस 19’ में हुई लड़ाई
शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमाल मलिक पहले ही सोफे पर बैठे होते हैं और अभिषेक भी अपनी खाने की प्लेट लेकर वहां पहुंच जाते हैं। इसके बाद म्यूजिक कंपोजर टीवी एक्टर को मना करते हैं कि यहां मत बैठ, लेकिन वह नहीं मानते। अभिषेक ने कहा, “क्यों नहीं बैठु मैं।” फिर अमाल कहते हैं कि मैंने तुझे मना किया है ना मत बैठ।
इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा बढ़ जाता है और फिर अभिषेक कहते हैं कि ये तेरा घर नहीं है, मुझे पुश मत कर। दोनों के नोकझोंक इतनी बढ़ जाती है कि अमाल, अभिषेक को गाली दे देते हैं और इस बार पर एक्टर को और भी ज्यादा गुस्सा आ जाता है। हालांकि, बाद में बसीर और अन्य घरवाले आकर दोनों को समझाते हैं और अभिषेक को बाहर ले जाते हैं।
इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट हुए नॉमिनेट
‘बिग बॉस 19’ के घर में पहले हफ्ते कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ, लेकिन घर में दूसरा नॉमिनेशन हुआ, जिसमें 5 कंटेस्टेंट पर घर से बेघर होने की तलवार लटक गई है। इस लिस्ट में अमाल मलिक, अवेज दरबार, कुनिका, तान्या मित्तल और मृदुल का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें: ‘मर्द की जिंदगी में 3-4…’, हीरोइनों संग गोविंदा को रोमांस करता देख सुनीता आहूजा को होती थी जलन